यूपी चुनाव के बीच गाजियाबाद में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद, जानिए क्या था पूरा मामला

यूपी चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान गाजियाबाद के राजनगर में शिलर इंस्टीट्यूट मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प सामने आई। यहां नारेबाजी को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जिसके बाद दो पक्षों में यह विवाद सामने आया।

गाजियाबाद: यूपी में पहले चरण के मतदान के दौरान गाजियाबाद के राजनगर में शिलर इंस्टीट्यूट मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प सामने आई। यहां नारेबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सांसद वीके सिंह राजनगर में मतदान करने के लिए पहुंचे हुए थे। रईसपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने पोलिंग बूथ 152 की ईवीएम मशीन खराब होने की प्रशासन से शिकायत की। सपा-रालोद प्रत्याशी ने कहा कि गठबंधन को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है।

पहले चरण में इन 11 जिलों में है मतदान 
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, मेरठ में मतदान होना है। इसको लेकर तैयारियां लंबे समय से जारी थी। सुबह से ही इन जनपदों में मतदान जारी है और लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल यहां कर रहे हैं। इस दौरान पहली बार मतदान कर रहे लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। 

Latest Videos

पहले चरण में इन सीटों पर है मतदान
कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चर्थवाल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, लोनी, मुरदानगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुर (हापुड़), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सायना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैइर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, इमादपुर, आगरा कैंट, आगरार साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फेतहपुर सिकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव में जीत हासिल करने को सपा के गढ़ में PM मोदी की रैली, कमल खिलाने की तैयारी

यूपी चुनाव: गाजियाबाद में छापेमारी के दौरान मिले संदिग्ध, BJP नेत्री रीना भाटी ने सपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी