यूपी चुनाव: चिल्लूपार में BJP प्रत्याशी के काफिले पर हमला, पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी

Published : Feb 24, 2022, 10:43 AM IST
यूपी चुनाव: चिल्लूपार में BJP प्रत्याशी के काफिले पर हमला, पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी

सार

यूपी चुनाव के बीच चिल्लूपार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है। यहां जनसंपर्क के दौरान कुछ लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए काफिले पर हमला किया गया। इस घटना के बाद गोला थाने में तहरीर दी गई है।

गोरखपुर: चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के काफिले पर हमले का मामला सामने आया। आरोप है कि यह हमला पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए गोला इलाके के कौड़िया गांव में जनसंपर्क के दौरान हुआ। 

लाठी डंडा लेकर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की गई। इसके बाद वह लोग मारपीट पर उतारू हो गए। हालांकि गनर और ग्रामीणों की मदद के चलते राजेश किसी तरह से समर्थकों के साथ वहां से निकले। इसके बाद पुलिस को मामले से अवगत करवाया गया। देर रात राजेश त्रिपाठी ने मामले को लेकर गोला थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

रिपोर्ट के अनुसार भाजपा प्रत्याशी कौड़िया गांव में जनसंपर्क के लिए पहुंचे हुए थे। इस बीच सभी लोग पीएम मोदी और सीएम योगी के समर्थन में नारे लगा रहे थे। हालांकि जब वह लोग पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत यादव के घर के सामने से गुजरे तो अचानक 20-25 लोग वहां एकत्र हो गए। यह लोग विशेष राजनीतिक दल का नारा लगा रहे थे। जब राजेश का काफिला दलित बस्ती की ओर जा रहा था। दल विशेष के लोग नारे लगाते कुछ दूर तक उनके पीछे चले। इसी बीच जब पुनः काफिला बूथ अध्यक्ष के दरवाजे से होता हुआ निकला तो कुछ लोगों ने अभद्रता शुरू की। इसके बाद वह लोग मारपीट पर उतारू हो गए। 

इस बीच विपक्षियों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए और जब सुरक्षाकर्मी आगे बढ़े तो उनका भी रास्ता रोका गया। जिसके बाद मामले को लेकर गोला थाने में तहरीर दी गयी। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त