UP Chunav 2022: हाथरस में जयंत चौधरी ने कहा- डबल इंजन की सरकार में उगाही और भष्ट्रचार डबल हुआ

जयंत चौधरी ने सादाबाद के गांव मई की सभा में कहा कि चौधरी चरण सिंह के राज में किसी की हिम्मत नहीं थी कि अधिकारी सुनवाई न करे उगाही करें। पांच साल में आपने देखा कि हर छोटे बड़े दफ्तर में क्या हाल हुआ। डबल इंजन की सरकार में इनकी उगाही डलब हो गई। भष्ट्रचार डबल हो गया। 

हाथरस: रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सादाबाद के गांव मई की सभा में कहा कि चौधरी चरण सिंह के राज में किसी की हिम्मत नहीं थी कि अधिकारी सुनवाई न करे उगाही करें। पांच साल में आपने देखा कि हर छोटे बड़े दफ्तर में क्या हाल हुआ। डबल इंजन की सरकार में इनकी उगाही डलब हो गई। भष्ट्रचार डबल हो गया। पास में बूलगढ़ी है। सोचिए इस घटना से परिवार पर क्या बीती होगी। गरीब परिवार की बेटी की हत्या कर दी गई। अंतिम दर्शन भी परिवार वाले नहीं कर पाए। योगी जी सरकार को बदनाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश बता रहे थे। इनकी सोच क्या थी? सही बात कहने पर लाठी चलाई गईं तब यहां के प्रत्याशी गुड्डू चौधरी ने ही मेरा बचाव किया। दो साल कोरोना में खराब हुए हैं। सरकार बनने पर बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। जरूरत पड़ी तो उमर में भी छूट दी जाएगी। लखीमपुर घटना के बाद खुले घूम रहे हैं अपराधी। पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम हमारी सरकार करेगी। कहा, बीस फरवरी को पगड़ी की लाज रखना।

अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदलेखंड में होगा चुनाव 
तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 5 जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस की 19 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जबकि अवध क्षेत्र में 6 जिलों कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा की 27 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में कुल 2 करोड़, 15 लाख, 75 हजार 430 मतदाता हैं। इसमें 1,16,12,010 पुरुष औऱ 99,62,324 महिला मतदाता और 1,096 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 

Latest Videos

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

अलीगढ़ के डीएस डिग्री कॉलेज में भगवा और रुद्राक्ष धारण कर पहुंचे छात्र

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी