Special Story: डिप्टी सीएम केशव मौर्य के खिलाफ निर्दलीय ताल ठोक रहे छेद्दू चमार, गजब है प्रचार का तरीका

डिप्टी सीएम के चुनाव लड़ने के बाद सिराथू विधानसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट पर छेद्दू चमार भी ताल ठोंक रहे हैं। छेद्दू चमार के चुनाव प्रचार का तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है। छेद्दू यूपी चुनाव 2022 से पहले भी कई चुनाव लड़ चुके हैं। इसमें ज्यादातर में उन्हें हार ही मिली है। 

कौशांबी: यूपी विधानसभा चुनाव का रंग अब पूरी तरह से प्रदेश में दिखने लगा है। इसी बीच यूपी की सिराथू विधानसभा सीट हाई-प्रोफाइल बनी हुई है। इस  सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही यह सीट सुर्खियों में हैं। विपक्षी दलों की ओर से भी यहां पर प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। वहीं इस सीट पर एक ऐसा प्रत्याशी भी हो जो अकेले दम पर चुनाव लड़ रहा है। यह प्रत्याशी अकेले ही विधानसभा क्षेत्र में जाकर अनोखे ढंग से प्रचार कर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। यह प्रत्याशी कोई और नहीं बल्कि छेद्दू चमार है। छेद्दू चमार सिराथू से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में है। उसके प्रचार का तरीका हर किसी को भा रहा है। 

22 वर्षों से लड़ रहा निर्दलीय चुनाव
छेद्दू चमार कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा के गांव तैयबपुर का रहने वाला है। 55 वर्षीय छेद्दू निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सिराथू विधानसभा से तीसरी बार चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। छेद्दू चमार साइकिल पर गांव-गांव फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करते हैं। यूपी चुनाव 2022 में छेद्दू 10वीं बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इससे पहले वह निर्दलीय ही विधानसभा, लोकसभा और पंचायत चुनाव लड़ चुके हैं। 

Latest Videos

2 बार लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव 
छेद्दू 2 बार लोकसभा, 2 बार विधानसभा, 3 बार जिला पंचायत सदस्य और 2 बार बीडीसी का चुनाव लड़ चुके हैं। छेद्दू ने अपना पहला चुनाव 2001 में बीडीसी का लड़ा था। गौर करने वाली बात है कि उन्हें उस चुनाव में जीत भी हासिल हुई। इसके बाद उन्होंने फिर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। छेद्दू लगातार हर चुनाव लड़कर लोगों के बीच पहुंचकर वोट अपील करते हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव में मतदान करने आया युवक अचानक हुआ बेहोश, 1 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस

मुरादाबाद में ग्रामीणों ने किया यूपी चुनाव का बहिष्कार, मतदान स्थल पर पसरा सन्नाटा

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'