जौनपुर में ग्रामीणों ने किया यूपी चुनाव में मतदान का बहिष्कार, सीओ बोले- नोटा का बटन भी है ऑप्शन

यूपी चुनाव में सातवें चरण का मतदान जारी है। इस बीच जौनपुर में मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में ग्रामीणों ने गांव का विकास न होने पर वोट का बहिष्कार किया। बहिष्कार की जानकारी सामने आने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के समझाने पर मतदान शुरु हुआ। 

जौनपुर: यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव के दौरान जौनपुर की नौ सीटों पर मतदान जारी है। कुछ जगहों पर छुटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। इस बीच मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में ग्रामीणों ने गांव का विकास न होने पर वोट का बहिष्कार किया। 

मतदान बहिष्कार की सूचना सामने आने के बाद जौनपुर जिला प्रशासन सकते में आ गया। एसडीएम अर्चना ओझा, सीओ एसपी उपाध्याय इस बीच पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया। सीओ ने कहा कि अगर किसी को अपना वोट नहीं देना तो भी आपके पास ऑप्शन है। आप नोटा का बटन दबा सकते हैं। सीओ द्वारा समझाए जाने के बाद मतदाता बूथ पर पहुंचे। 

Latest Videos

मतदाताओं का कहना है कि हरद्वारी न्याय पंचायत के चतुर्भुजपुर गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं देखने को मिला। यहां बरसात के दिनों में सड़कों पर पानी भर जाता है और रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। एसडीएम ने कहा कि गांव के लोग मतदान नहीं कर रहे थे। उन्हें समझाया गया जिसके बाद वह राजी हुए। गांव वालों को नोटा के बारे में अवगत कराए जाने के बाद मतदान हो रहा है। ज्ञात हो कि सातवें चरण में 9 जिलों में मतदान हो रहा है। जिसमें वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, गाजीपुर शामिल हैं। 

54 सीटों पर हो रहा है मतदान 
रोहनिया, सकलडीहा, शिवपुर, सेवापुरी, सैयदपुर, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, ओबरा, अतरौला, अजगर, औराई, भदोही, चकिया, छांबी, दुद्धी, दीदारगंज, गोपालपुर, घोसी, ज्ञानपुर, मधुबन, मुबारकपुर, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मछलीशहर, मिर्जापुर, मड़ियाहू, मझवां, मोहम्मदाबाद, मुगलसराय, मुंगराबादशाहपुर, रॉबर्ट्सगंज और जहूराबाद।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

UP Chunav 2022: गोरखपुर में CM योगी बोले- हम बेहद खुश, जनता के विश्वास पर उतरे खरे

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News