
गौरव शुक्ला
कौशांबी: यूपी चुनाव के बीच कौशांबी जनपद की सिराथू सीट (Sirathu Seat) लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के यहां से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही सभी की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं। वहीं सपा गठबंधन की ओर से उम्मीदवार पल्लवी पटेल इस सीट से केशव को टक्कर देती हुई दिखाई दे रही हैं। सिराथू सीट जहां एक ओर भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है तो वहीं सपा भी इस सीट पर ही भाजपा को शिकस्त देने की फिराक में है। पल्लवी पटेल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद चुनाव से ठीक पहले सपा सुप्रीमो ने इस सीट पर पूरी ताकत झोंक दी है। यूपी चुनाव प्रचार से दूर दिख रहीं डिंपल यादव और जयाबच्चन भी यहां प्रचार के लिए पहुंच रही हैं।
सिराथू में 27 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले जहां एक ओर बीजेपी के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं तो वहीं सपा भी पूरे दल-बल के साथ चुनावी मैदान में है। बीते दिनों अखिलेश यादव ने खुद पहुंचकर सिराथू में पल्लवी पटेल के समर्थन में जनसभा की थी। इसके बाद अब जयाबच्चन और डिंपल यादव भी सिराथू में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वह प्रदेश सरकार पर निशाना साधने के साथ ही पूर्ववर्ती सपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगी।
आखिर क्यों अखिलेश झोंक रहे पूरी ताकत
सिराथू में अखिलेश के इस तरह से पूरी ताकत झोंकने के पीछे की वजह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद द्वारा दिया जा रहा चैलेंज बताया जा रहा है। अखिलेश यूपी चुनाव में करहल से मैदान में हैं। उप मुख्यमंत्री ने करहल और मैनपुरी की सीटों पर जनसभा के दौरान अखिलेश को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने मंच से खुले शब्दों में कहा कि हमने अखिलेश यादव को चुनौती दी थी कि वह सिराथू से चुनाव लड़ें। हालांकि अखिलेश जी यहां इस ओर चले आए। माना जा रहा है कि अखिलेश इसी चुनौती का जवाब उन्हें देना चाह रहे हैं। जिस सीट पर केशव ने 2012 में कमल खिलाकर चर्चाएं बटोरी थी अखिलेश उन्हें उसी सीट पर हार का चेहरा दिखाना चाहते हैं।
डिंपल और जया बच्चन के रोड शो की एक वजह यह भी
डिंपल यादव और जयाबच्चन अभी तक चुनाव प्रचार से पूरे तरीके से दूर दिख रही थीं। इसको लेकर सवाल भी खड़े हो रहे थे। हालांकि वह सिराथू में जाकर प्रचार करेंगी। माना जा रहा है इसकी वजह है अनुप्रिया पटेल की जनसभा। अनुप्रिया पटेल ने बीते दिनों उप मुख्यमंत्री के पक्ष में सिराथू में जनसभा कर पल्लवी पटेल पर जमकर निशाना साधा था। इसी के साथ पल्लवी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए थे। बीते दिनों अखिलेश भले ही जनसभा में पहुंचे हो लेकिन उन सभी सवालों का जवाब वह मंच से सीधे तौर पर नहीं दे पाए। जिसके बाद अब डिंपल और जया बच्चन वहां पहुंचकर चुनाव प्रचार को धार देंगी। इसी के साथ महिला प्रत्याशी पल्लवी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगी।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।