यूपी चुनाव: केशव मौर्य बोले- अखिलेश जी अपने गुंडों पर लगाइए लगाम, 10 मार्च के बाद क्या होगा इसका अंदाजा रखिए

यूपी चुनाव के लिए केशव मौर्य ने इटावा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को यह ध्यान रखना चाहिए कि 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद आपके गुंडों का क्या हाल होगा। इसलिए आप अपने गुंडों पर लगाम लगाइए। 

इटावा: केशव प्रसाद मौर्य ने इटावा में कहा कि जनता के बल पर ही पूरे यूपी में कमल खिलाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली बार आप सभी ने हमें सिर्फ इटावा से दो सीटें दी थी और हमने इटावा से गुंडागर्दी खत्म कर दी। लेकिन इस बार हमें दोनों नहीं तीनों सीटें चाहिए। यहां पर प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य और आप सभी हैं। जो बचा हुआ समय है वह आप कमल खिलाने में लगा दीजिए। 

'अखिलेश जी अपने गुंडों पर लगाइए लगाम'
करहल में सभा के बाद एसपी सिंह बघेल जब वापस जा रहे थे तो सपा के गुंडों पर हमला हुआ। दो दिन पहले राज्यसभा सांसद पर जब वह प्रचार के लिए जा रही तब सपा के गुंडों ने उन पर भी हमला हुआ। अखिलेश यादव जी आप अपने गुंडों पर लगाम लगाइए अन्यथा यह गुंडागर्दी जनता ने पहले खत्म कर दी है। 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद आपके गुंडों का क्या हाल होगा इसका अंदाजा आपको रहना चाहिए। 

Latest Videos

यह(सपा) समझते थे इटावा, कन्नौज इनकी जागीर है। लेकिन सभी जगह कमल खिल गया है। इस बार मैनपुरी की बारी है। यूपी में हम फिर से 300 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं। जो गुंडागर्दी खत्म हो गई है उसे अब कोई वापस नहीं लाना चाहता है। आप कमल का फूल का बटन दबाकर गुंडों पर लगाम लगाने का काम करते हैं। सरकार आने पर या तो वह गुंडा चाय और चाऊमीन की दुकान चलाएगा या फिर वह जेल में ठूंस दिया जाएगा। 

पूरे यूपी में एक नारा लग रहा है 100 में 60 प्रतिशत हमारा है, 40 में बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है। साइकिल का बटन दबाकर कोई अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे गुंडो को जन्म देने का काम नहीं करेगा। आप सभी सिर्फ चार दिन प्रचार में लगा दीजिए तो विरोधी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाएगी कोई भी उसे बचा नहीं पाएगा। केशव ने कहा कि बाकी सब कुछ जाओ भूल याद रखो सिर्फ कमल का फूल। 

'गुंडों का लिखकर रखिए नाम, 10 मार्च के बाद 10 पुस्ते रखेंगी याद'

डिप्टी सीएम ने कहा कि हमने तमाम योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया है। फिर सरकार बनने पर गरीब को घर दिया जाएगा। पहले चुनाव में मुद्दा होता था कि बिजली आती नहीं, इस चुनाव में मुद्दा है कि बिजली जाती नहीं। पहले ट्रांसफार्मर जलने पर कई दिन तक वह नहीं बदलता था। अब 48 घंटे भी हो जाए तो लखनऊ में हम लोगों के पास फोन आ जाता है। यह जागरुकता है। केशव मौर्य ने कहा कि आप पर जो भी वोट के लिए दबाव बनाता है उनका नाम जरूर लिखकर रखिएगा। आचार संहिता के बाद ऐसी कार्रवाई होगी कि दस पुस्तों तक गुंडई करना भूल जाएगा। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

संत रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंचे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब के सवाल पर बिना जवाब दिए बढ़े आगे

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 22 फीसदी उम्मीदवारों पर हैं आपराधिक मामले, सपा ने उतारे सबसे ज्यादा दागी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna