संत रविदास जयंती के मौके पर पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी यूपी के वाराणसी पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और भजन कीर्तन में शामिल हुए। सीएम चन्नी ने आने वाले रैदासियों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। 

वाराणसी: संत रविदास जयंती के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी यूपी के वाराणसी पहुंचे। सीएम चन्नी सुबह तकरीबन 4 बजे वाराणसी पहुंचे और उन्होंने दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने सीरगोवर्धनपुर मंदिर में भी जाकर मत्था टेका और संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह संत रविदास के भजन कीर्तन में शामिल हुए। संत रविदास की जन्मस्थली में देश भर से नेता आकर मत्था टेकेंगे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी रविदास मंदिर पहुंचेंगे और दर्शन करेंगे। 

मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज गुरु रविदास की जयंती पर मत्था टेकने के लिए उनकी जन्मस्थली आया हूं। सभी को इस दिन की बधाई और शुभकामनाएं हैं। इस दौरान वह पंजाब को लेकर सवाल किए जाने पर आगे बढ़ गए। सीएम चन्नी सड़कों पर पैदल निकले और उन्होंने आने वाले रैदासियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सीएम चन्नी ने कहा कि वह गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए वाराणसी आए हुए हैं। वह हमेशा सभी का भला चाहते हैं। उन्होंने गुरु से भी सभी के भले की मांग की। इसी के साथ उनसे दलित राजनीति को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि गुरु के घर आया हूं अगर इसमें भी किसी को राजनीति नजर आए तो आती रहे। 

Scroll to load tweet…

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

करहल में केंद्रीय मंत्री और BJP प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हमला, कहा-खेतों से निकले सपाइयों ने तोड़ी गाड़ी

सीएम योगी बोले- हम प्रयास कर रहे अन्नदाता भी परेशान नहीं होगा, गौ माता भी नहीं कटेगी

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा हुए जेल से रिहा, जमानत की याचिका पर हुई सुनवाई