सार

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद में सभा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने सरकार के कार्यों को गिनाया। इसी के साथ कहा कि हम जानते है कि गोवंश परेशान कर रहा है हम प्रयास कर रहे हैं। अन्नदाता परेशान नहीं होगा और गौमता भी नहीं कटेगी। 

फिरोजाबाद: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि फिरोजाबाद पूरी दुनिया में सुहागनगरी के नाम से जाना जाता है। आलू उत्पादन में किसानों ने रिकॉर्ड बनाया है। आगरा मथुरा की तरह टूंडला में भी शुद्ध पेयजल व्यवस्था बना रहे हैं। बाजार से अब पानी नहीं खरीदना पड़ेगा। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है। यह सिर्फ नारा नहीं बल्कि सच है। किसानों के मंच पर मौजूद है। 54 हजार से ज्यादा फिरोजाबाद में ही किसानों का लोन माफ हुआ है। किसानों के खाते में सम्मान निधि आ रही है। 

सीएम ने कहा कि अयोध्या में हमला करने वाले, काशी में हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे सपा सरकार ने आते ही वापस लिए। जब हम सरकार में आए तो किसानों का लोन माफ किया। बूचड़खाने बंद कर दिए गए। इसी के साथ एंटी रोमियो स्कॉड बनाया गया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि गोवंश परेशान कर रहा है हम प्रयास कर रहे हैं। अन्नदाता परेशान नहीं होगा और गौमता भी नहीं कटेगी। 

सरकार के कार्यों का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में 5 साल में यूपी में 18 हजार आवास स्वीकृत हुए और हमने 43 लाख से ज्यादा आवास दिए। फिरोजाबाद में ही 54 हजार आवास दिए गए। सालाना पेंशन भी दी जा रही है। लोकों को वैक्सीन भी फ्री में लगवाई जा रही है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव मतदान में विवाद के बाद सपा नेता की गोली मारकर हत्या, गांव की स्थिति तनावपूर्ण

पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह अब लड़ सकेंगे यूपी चुनाव, STF की एक रिपोर्ट के बाद यूं साफ हुआ रास्ता