लखनऊ में एक पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को बीफ केस में फंसाने की साजिश रची। उन्होंने 2 बार उसकी गाड़ी में बीफ रखा। पुलिस जांच में साजिश का पर्दाफाश हुआ और प्रेमी गिरफ्तार हो गया।

खनऊ, यूपी में अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पति से छुटकारा पाने की खातिर, एक पत्नी ने उसकी कार में 2 बार बीफ रखकर पुलिस को बुला लिया, लेकिन आखिर में वो खुद ही फंस गई। पुलिस का कहना है कि पत्नी ने यह सब अपने प्रेमी के साथ रहने और पति को रास्ते से हटाने के लिए किया। पहली बार बीफ के साथ गिरफ्तार हुआ पति कुछ समय बाद जेल से छूटकर बाहर आ गया था। इसके बाद फिर से उसके नाम पर बीफ का पार्सल होने की खबर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी। शक होने पर पुलिस ने जांच की, तो पत्नी और उसके प्रेमी की साजिश का खुलासा हुआ।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

14 जनवरी को काकोरी इलाके में दुर्गागंज के पास पुलिस ने एक ऑनलाइन पोर्टर गाड़ी को रोका। उसमें 12 किलो बीफ मिला। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि डिलीवरी अमीनाबाद के एक पेपर फैक्ट्री मालिक वासिफ के नाम पर बुक की गई है। लेकिन वासिफ ने ऐसा कोई ऑर्डर देने से इनकार कर दिया। हालांकि, ऑर्डर के लिए आया ओटीपी पासवर्ड वासिफ के मोबाइल फोन पर ही आया था। लेकिन वासिफ ने बताया कि जब ओटीपी आया, तब वह बाथरूम में था। गहराई से जांच करने पर पुलिस को पता चला कि बीफ का ऑर्डर वासिफ की पत्नी ने ही दिया था। यह वासिफ की पत्नी और उसके प्रेमी, जो मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला अमान है, की मिलीभगत से रची गई साजिश थी।

Scroll to load tweet…

वासिफ के पहचान पत्र का इस्तेमाल करके अमान ने अमीनाबाद से काकोरी के लिए एक ऑनलाइन पोर्टर बुक किया। भोपाल से बीफ लाकर उसे एक गत्ते के डिब्बे में छिपाकर चुपके से गाड़ी में रख दिया गया। पुलिस जल्दी से पकड़ ले, इसके लिए अमान ने 'राहुल' नाम की नकली पहचान बताकर बजरंग दल के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने ही पुलिस को सूचित किया, ऐसा काकोरी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौड़ ने बताया।

पहली साजिश

पुलिस की गहरी जांच में पता चला कि वासिफ को पहले भी उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर बीफ केस में फंसाया था। 2022 में अमान और वासिफ की पत्नी की जान-पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने मिलकर वासिफ को फंसाने की योजना बनाई। उस समय, हजरतगंज की एक पार्किंग में खड़ी वासिफ की काली महिंद्रा थार में दोनों ने करीब 20 किलो बीफ रख दिया। फिर पुलिस को खबर दे दी। उस वक्त वासिफ पकड़ा गया और कुछ समय जेल में भी रहा। लेकिन वह जल्द ही केस जीतकर बाहर आ गया। इससे पत्नी और उसका प्रेमी परेशान हो गए। पुलिस का कहना है कि इसी वजह से दोनों ने मिलकर दूसरी योजना बनाई। अमान को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वासिफ की पत्नी को पुलिस ने अभी तक हिरासत में नहीं लिया है।