सोनीपत से योगी का बड़ा ऐलान: बेटियों से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी माफी
हरियाणा के सोनीपत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और समाज को जागरूक होकर इन साजिशों का विरोध करना होगा।

बेटियों की सुरक्षा से लेकर राष्ट्रबोध तक: सोनीपत से सीएम योगी का कड़ा संदेश
धर्म, राष्ट्र और समाज, इन तीनों को एक सूत्र में पिरोते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के सोनीपत से एक स्पष्ट और सख्त संदेश दिया। लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर बिना किसी लाग-लपेट के बोलते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों की अस्मिता के साथ कोई भी खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए समाज, परिवार और संत समाज, सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सोनीपत जिले के मुरथल स्थित बाबा नागे वाला धाम पहुंचे थे। यहां नाथ संप्रदाय के मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा और आठ मान के भव्य भंडारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में सनातन को कमजोर करने वाले तत्वों से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राष्ट्र और धर्म से बड़ा एक संत या सन्यासी के लिए कुछ भी नहीं हो सकता।
लव जिहाद और अवैध धर्मांतरण पर सरकार सख्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि लव जिहाद के नाम पर डेमोग्राफी बदलने और बेटियों को निशाना बनाने की जो साजिशें चल रही हैं, उन्हें पूरी ताकत से रोका जाएगा। यह सिर्फ कानून का विषय नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी सवाल है। उन्होंने संत समाज से आगे आने और परिवारों को संस्कारवान बनाने की अपील की। योगी आदित्यनाथ ने केरल हाईकोर्ट के 2009 के एक चर्चित फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि आज देश के कई हिस्सों में इसी तरह के संगठित प्रयास देखने को मिल रहे हैं।
सीएम योगी ने चिंता जताई कि संयुक्त परिवारों की परंपरा धीरे-धीरे कमजोर हो रही है, जबकि यही व्यवस्था समाज को संस्कारित और सशक्त बनाती थी। उन्होंने कहा कि मजबूत परिवार, सांस्कृतिक चेतना और धर्म के प्रति सम्मान से ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव है। धर्म केवल पूजा-पाठ नहीं, बल्कि जीवन के भौतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्थान का मार्ग है।
नाथ परंपरा की भूमिका और सनातन विरासत
नाथ पंथ को भारत की प्राचीनतम आध्यात्मिक परंपराओं में से एक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परंपरा ने सदियों से समाज को जोड़ने का काम किया है। देश के कोने-कोने में फैले नाथ मठ और मंदिर सनातन मूल्यों की जीवंत पहचान हैं। मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा और भंडारे जैसे आयोजन जनभावनाओं का सम्मान करते हुए आध्यात्मिक ऊर्जा को मजबूत करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का उल्लेख करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ के लक्ष्य को साकार होते देख रहा है। उन्होंने कहा कि हजार वर्षों की गुलामी के बाद भारत अब फिर से अपने वैभव की ओर लौट रहा है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और काशी विश्वनाथ धाम का कायाकल्प इस बदलाव के जीवंत उदाहरण हैं।
धार्मिक स्थलों में बढ़ती आस्था और व्यवस्थाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि काशी, अयोध्या और प्रयागराज जैसे धार्मिक केंद्रों पर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, फिर भी कहीं अव्यवस्था नहीं है। प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालुओं का संगम स्नान और अयोध्या में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का पहुंचना भारत की सांस्कृतिक चेतना की शक्ति को दर्शाता है।
नशे और ड्रग्स के खिलाफ समाज को आगे आना होगा
योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को नशे से बचाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीमा पार से ड्रग्स भेजकर देश की युवा पीढ़ी को कमजोर करने की साजिशें हो रही हैं। ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस और समाज को देनी चाहिए, ताकि संगठित रूप से इसका विरोध किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने नदियों और जल स्रोतों के संरक्षण को भी धर्म और कर्तव्य से जोड़ा। उन्होंने कहा कि जैसे बिना बचत के भविष्य सुरक्षित नहीं होता, वैसे ही जल संरक्षण के बिना आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी खतरे में पड़ सकता है। हरियाणा में सरस्वती नदी के पुनर्जीवन के प्रयासों की उन्होंने सराहना की।
भव्य आयोजन और संत समाज की मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने हवन और आरती में भाग लिया। उन्हें भगवान गोरक्षनाथ की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन के संरक्षक और आयोजकों को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया गया। देशभर से आए संतों और श्रद्धालुओं की बड़ी मौजूदगी के बीच राष्ट्र निर्माण में एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया गया।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

