UP Chunav 2022: फर्रुखाबाद में केशव मौर्य ने भरी हुंकार, कहा- अखिलेश गुंडों के सरदार

केशव मौर्य ने कहा कि वोट के रूप में आपसे कर्ज मांगने आया हूं। भाजपा ही दलित और पिछड़ों की हितैशी है। यूपी में हो रहे चुनावों की चर्चा पूरे देश में है। अखिलेश जी गुंडों के सरदार हैं। ये नई सपा नहीं है ये वहीं सपा है जिससे जनता खफा थी और आज भी खफा है। अगर सपा, बसपा और कांग्रेस होती तो जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हटती।

फर्रुखाबाद: केशव मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के समय में सपा होती तो राशन नहीं भाषण देकर चली जाती, जिन्हें दर्द का ही नहीं मालूम होता वो दर्द क्या दूर करेगा। समाजवादी पार्टी के गुंडों ने जमीन कब्जा करने का काम किया है। आपने कमल खिलाया हमने बुलडोजर चलाया। 300 से ज्यादा सीटें भाजपा जीतने जा रही है। 

'कमल के फूल पर बैठ कर आती हैं लक्ष्मी जी'
केशव मौर्य ने कहा कि वोट के रूप में आपसे कर्ज मांगने आया हूं। भाजपा ही दलित और पिछड़ों की  हितैशी है। यूपी में हो रहे चुनावों की चर्चा पूरे देश में है। अखिलेश जी गुंडों के सरदार हैं। ये नई सपा नहीं है ये वहीं सपा है जिससे जनता खफा थी और आज भी खफा है। अगर सपा, बसपा और कांग्रेस होती तो जम्मू कश्मिर से धारा 370 नहीं हटती। साथ ही केशन100 में 60 हमारा है, 40 प्रतिशत में बंटवारा है। और उस 40 में भी हमारा है। मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लेने वाले अखिलेश की साइकिल को क्षमा नहीं करना चाहिए। आप सब से वादा चाहता हूं ईवीएम मशीन को कमल के फूल से लबालब भरने का काम करना है आपको। विकास के लिए लक्ष्मी जी चाहिए जो साइकिल हाथी और पंजे पर नहीं कमल पर बैठ कर आती हैं। 

Latest Videos

अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदलेखंड में होगा चुनाव 
तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 5 जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस की 19 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जबकि अवध क्षेत्र में 6 जिलों कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा की 27 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में कुल 2 करोड़, 15 लाख, 75 हजार 430 मतदाता हैं। इसमें 1,16,12,010 पुरुष औऱ 99,62,324 महिला मतदाता और 1,096 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा यूपी चुनाव, अखिलेश-शिवपाल समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara