यूपी चुनाव: केशव प्रसाद बोले- साइकिल उड़कर सैफई गई, हाथी का पता नहीं, कांग्रेस में फोटो खिंचाने वाले लोग नहीं

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बबेरू में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण में जनता ने इतना अधिक वोट दिया है कि साइकिल उड़कर सैफई पहुंच गई है। हाथी का कहीं पता ही नहीं लगा। हाथ का पंजा वाली कांग्रेस के पास फोटो खिंचाने वाले लोग तक नहीं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2022 8:30 AM IST / Updated: Feb 14 2022, 03:29 PM IST

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बबेरू विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से आप सभी ने धरती को भी कमल के फूल की तरह खिलाने में लगे हुए हैं। पूर्ववर्ती सरकार में प्रत्येक घर में जो पानी के लिए त्राहिमाम होता था उसकी गूंज देश ही नहीं दुनिया में सुनाई देती थी। अब हर घर तक नल से जल पहुंचाने की प्रक्रिया आपके द्वार पहुंच रही है। अन्नदाता की उपज बढ़ाने को लेकर भी प्रयास जारी है। छुट्टा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए भी लगातार प्रयास जारी है। 

डिप्टी सीएम ने सवाल किया कि क्या पहले कभी आपके खाते में कोई पैसा आता था। लेकिन आज किसानों के खाते में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है। कोरोना का महासंकट आया तो तमाम कठिनाईयों के बीच भी गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन आपके बीच पहुंचाया गया। अभी राशन के साथ दाल, तेल, चना, नमक भी भेजने का काम किया जा रहा है। सपा-बसपा के लोग यह राशन आपको नहीं देते। पूर्ववर्ती सरकारों में कुछ भी नहीं हुआ। उनके द्वारा लोगों को खून के आंसू रुलाने का काम किया गया। यह लोग गरीबों की परेशानियों को नहीं समझ सकते। 

Latest Videos

'युवाओं को रोजगार दिलाना प्राथमिकता'
डिप्टी सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है। इसी बुंदेलखंड में ऐसी मिसाइलों का निर्माण होगा जो पाकिस्तान के बंकरों को तहस नहस कर देंगी। आपने 2014 से लेकर 2021 तक कमल खिलाया है इसलिए आपके जीवन में खुशहाली आई है। आप गलती मत करिएगा वरना खुशहाली जाते देर नहीं लगती है। 23 फरवरी को मतदान से पहले आप सभी भी खुद को प्रत्याशी मानकर चुनाव प्रचार करें। 

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज के समय में भी प्रदेश में भाजपा की लहर है। पहले चरण में जनता ने इतना अधिक वोट दिया है कि साइकिल उड़कर के सैफई पहुंच गई है। हाथी का कहीं पता नहीं चला। हाथ का पंजा वाली कांग्रेस के पास फोटो खिंचाने वाले तक नहीं है। वोट कटवा का तो मैं नाम लेना भी जरूरी नहीं समझता। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव में मतदान करने आया युवक अचानक हुआ बेहोश, 1 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस

मुरादाबाद में ग्रामीणों ने किया यूपी चुनाव का बहिष्कार, मतदान स्थल पर पसरा सन्नाटा

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel