UP Chunav 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- हमने भेदभाव नहीं किया, आप भी मत करिएगा

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सवाल किया कि बहुजन समाज पार्टी कोई पूछ रहा है क्या। कांग्रेस के पास तो फोटो खिंचाने वाला भी कोई नहीं मिल रहा है। सपा-बसपा विकास न करके स्वार्थ सिद्ध कर करते हैं। 

अमरोहा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता अब सपा को वैक्सीन लगाएगी। उन्होंने अमरोहा में पार्टी उम्मीदवार राजीव तरारा के समर्थन रैली में कहा कि जनता अब समाजवादी पार्टी को बूस्टर डोज़ भी लगाएगी। 

अमर सिंह डिग्री कॉलेज धनौरा शेरपुर रोड पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी की जनता 10 मार्च को समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्तवादी बना देगी। उन्होंने सवाल किया कि बहुजन समाज पार्टी को कोई पूछ रहा है क्या। कांग्रेस के पास फोटो खिंचाने वाला कोई मिल नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा विकास न करके अपना स्वार्थ की सिद्ध कर सकते हैं। सत्ता प्राप्त होने पर जनता को भूल जाना इनकी फ़ितरत में है। इनके खून में है।  डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को प्रकाशवीर शास्त्री इण्टर कॉलेज, रहेरा हसनपुर, अमरोहा में विधान सभा हसनपुर में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित किया। जिसमें प्रत्याशी महेन्द्र खड़गवंशी को जनता से भारी मतों से जिताने की अपील की। इसके बाद संभल में चंदौसी विधानसभा में गुलाबी देवी और मुरादाबाद विधानसभा में प्रत्याशी रितेश गुप्ता के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित किया।

Latest Videos

उन्होंने चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए जनता से अपील कि आप ही हमारी ताक़त है। उन्होंने कहा कि कमल के फूल का बटन दबाने का मतलब है राज्य की 24 करोड़ की जनता की सुरक्षा की गारंटी। एक कमल के फूल का बटन दबाने से गरीब को मकान मिल जाएगा। एक बीमार व्यक्ति को उसके इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड मिल जाएगा। 10 मार्च को जब दूसरी पारी यूपी में शुरू होगी। सिंचाई के लिए आपको बिजली का बिल नहीं देना होगा। उसे भाजपा की सरकार देगी। प्रतिभाशाली बच्चियों को एक  स्कूटी मुफ़्त में दी जाएगी। 60 साल से अधिक उम्र  की महिलाएं परिवहन सेवा से यूपी में कहीं भी मुफ़्त मे यात्रा कर सकेंगी। 

सपा मुखिया अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते मौर्य ने कहा कि आज सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद  हुआ है। उन्होंने कहा कि जब उस बेटी की मां अखिलेश की गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तब उन्होंने उस मां की बात नहीं सुनी थी और अपने सपा नेता का बचाव कर रहे थे। यह उनकी नई सपा की हालत है।डिप्टी सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी को कड़ा दंड और पीड़ित को न्याय दिए जाने की गारंटी दे रहा हूं। 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम “सबका साथ सबका विकास करते हैं”। उन्होंने जनता से अपील की कि हमने भेदभाव नहीं किया है आप भी ऐसा हर्गिज मत करियेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दंगे नहीं होने से हिन्दू ही सुरक्षित नहीं बल्कि मुसलमान भी सुरक्षित हैं। अगड़ा-पिछड़ा, अनुसूचित वर्ग हमारे लिए त्रिवेणी है हम सबका विकास कर रहे हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: दूसरे चरण के चुनाव में 586 उम्मीदवारों में से 260 हैं करोड़पति, जानिए कौन है सबसे धनवान

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान, आजम और सुरेश खन्ना समेत दांव पर कई दिग्गजों की साख

PM मोदी की रैली से पहले जानिए क्या था कासगंज में तिरंगा यात्रा के बाद खूनी संघर्ष का मामला

दूसरे चरण में 586 उम्मीदवारों में से 147 पर आपराधिक मामले, जानिए किस दल उतारे सबसे ज्यादा दागी

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान