यूपी चुनाव: केशव प्रसाद बोले- अयोध्या और काशी की तरह मथुरा को भी सजाने का होगा काम, जिसको रोकना है रोक ले आकर

यूपी चुनाव के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निजी चैनल से  बातचीत में कहा कि हम अयोध्या और काशी की तरह ही मथुरा को सजाने का भी काम करेंगे। इसके लिए अगर किसी को रोकना हो तो रोक लेगा। तीर्थस्थल पर करोड़ो लोग आते हैं इससे रोजगार का भी सृजन होता है। 

लखनऊ: यूपी चुनाव के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा का मुद्दा उठाया है। उन्होंने निजी चैनल से बातचीत में इसको लेकर कहा कि हम अयोध्या और काशी की तरह ही मथुरा को भी सजाने संवारने का काम करेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर इससे किसी को दिक्कत है तो वह रोक लेगा आकर। विपक्षी वोट के लिए इन स्थलों पर तो जाकर मत्था टेकते हैं लेकिन इनके निर्माण और विकास के लिए कोई कार्य नहीं करते। 

केशव प्रसाद ने चैनल से बातचीत में कहा कि रामलला की भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा। सभी को राम भक्ति अब ध्यान आ रही। बाबा विश्वनाथ के धाम पर भी सभी जा रहे हैं। पहले प्रयागराज से यदि  हम 500 लोग भी एक साथ वहां जाते थे तो बिना लाठी खाए जल नहीं चढ़ा पाते थे। आज बाबा का धाम और उनकी नगरी भव्य बन चुकी है। मेरे कन्हैया की जन्मभूमि मथुरा वृंदावन अगर भव्य बन जाए, बिना विवादित परिसर को छुए वहां भव्य मंदिर बन जाए तो किसी की छाती क्यों फटती है। अखिलेश यादव को इसको लेकर दर्द क्यों होता है। बताए वह भगवान श्री कृष्ण के विरोधी हैं क्या? हम तो अयोध्या, काशी के साथ-साथ मथुरा को भी सजाएंगे। मथुरा को भी बनाने का काम होगा जिसको रोकना हो आकर रोक लेगा। यह तीर्थ स्थल है जहां करोड़ो लोग आते हैं। पर्यटकों के आने से रोजगार का सृजन होता है। रोज इफ्तार करने वाले विपक्षी इस बाते नहीं समझ पाएंगे। वोट के लिए विपक्षी नाटक तो कर सकते हैं लेकिन वह दिल से गरीब तबके के लिए कुछ नहीं कर सकते। 

Latest Videos

गौरतलब है कि यूपी चुनाव के 6 चरणों का मतदान पूर्ण हो चुका है। सभी की निगाहे सातवें चरण पर है। इस दौरान सभी विपक्षी दल लगातार लगातार काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर मत्था टेक रहे हैं। इसी को लेकर डिप्टी सीएम हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि हम अयोध्या और काशी की तरह मथुरा को भी सजाने का काम होगा। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

जब अपने ही नाम की वजह से परेशान हुए मुलायम सिंह यादव, पिता का नाम जोड़कर लड़ना पड़ा चुनाव

अंतिम चरण में अखिलेश को नुकसान पहुंचाएगा अब्बास का बयान, कहा- ट्रांसफर से पहले होगा हिसाब-किताब

CM योगी बोले- 10 मार्च को यूपी चुनाव परिणाम में पूरे प्रदेश में दिखाई देगी BJP, कई लोग भागने की बुकिंग कर रहे

पैदल ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी, पुलिस के रोकने पर दिखी नाराजगी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts