सार

यूपी चुनाव के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को ही पिंडरा में जनसभा को संबोधित करेंगी। पिंडरा विधानसभा के फूलपुर स्थित मिडिल स्कूल में जनसभा को लेकर तैयारी जारी है।

वाराणसी: कांग्रेस के दिग्गज नेता सातवे चरण के चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी में मौजूद है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शुक्रवार को जब काशी विश्वनाथ के दर्शनों के लिए जा रहे थे तो उन्हें बीच रास्ते में ही पुलिस ने रोक दिया। दरअसल पुलिस का कहना था कि काफिले की गाड़ियां वहां गेट तक नहीं जा सकती है। जिसके बाद राहुल और प्रियंका गांधी से ऑटो में बैठकर जाने के लिए पुलिस की ओर से कहा गया। इसके बाद कांग्रेस नेताओं की नाराजगी देखी गई और बाद में राहुल और प्रियंका गांधी पैदल ही काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचे। 

गौरतलब है कि अंतिम सातवें चरण के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार में लगे हुए हैं। इसी बीच शुक्रवार को पीएम मोदी भी वाराणसी में रोड शो करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को ही पिंडरा में जनसभा को संबोधित करेंगी। पिंडरा विधानसभा के फूलपुर स्थित मिडिल स्कूल में जनसभा को लेकर तैयारी जारी है। इससे पहले राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंची। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से नाराजगी भी दिखी। दरअसल कुछ दूरी पहले ही प्रियंका औऱ राहुल की गाड़ियों को रोक दिया गया। जिसके बाद उनसे ऑटो में बैठकर आगे जाने के लिए कहा गया। हालांकि इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पैदल ही बाबा के धाम पहुंचे। 

वाराणसी में लगा दिग्गजों का जमावड़ा 

वाराणसी में कांग्रेस ही नहीं सभी दलों के दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। सभी दल इस प्रयास में लगे हैं कि अंतिम चरण के चुनाव से पहले जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियों का बखान किया गया। जिससे ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की जा सके। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

जब अपने ही नाम की वजह से परेशान हुए मुलायम सिंह यादव, पिता का नाम जोड़कर लड़ना पड़ा चुनाव

अंतिम चरण में अखिलेश को नुकसान पहुंचाएगा अब्बास का बयान, कहा- ट्रांसफर से पहले होगा हिसाब-किताब

CM योगी बोले- 10 मार्च को यूपी चुनाव परिणाम में पूरे प्रदेश में दिखाई देगी BJP, कई लोग भागने की बुकिंग कर रहे