पूर्ववर्ती सरकार में जमीनों पर होता था कब्जा, हमने बुलडोजर चलवाकर कर दिया उसे समतल : केशव प्रसाद मौर्य

हापुड़ पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप 5 सालों का फर्क देखिए उसके बाद वोट करिए। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि आप खुद को प्रत्याशी मानकर अभियान में जुट जाइए और 300+ कमल खिलाने में सहयोग करिए। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2022 12:34 PM IST / Updated: Jan 27 2022, 06:11 PM IST

हापुड़: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हापुड़ प्रत्याशी विजय पाल सिंह के समर्थन में आयोजित सामाजिक वर्ग बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधने के साथ ही यूपी चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट अपील की। मौजूद लोगों से डिप्टी सीएम ने कहा कि हो सकता है कि बीते 5 साल में विकास के सभी कार्य न हो पाए हों लेकिन आप उससे पहले की सरकारों के कार्यों में फर्क देखिए और फिर वोट करिए। इस दौरान कानून व्यवस्था, सड़क, बिजली, भ्रष्ट्राचार आदि मुद्दों पर मौजूद लोगों से संवाद किया गया। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आपने 2014 से जो आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को शुरु किया है उसके चलते ही 2019 तक सभी दलों के गठबंधन बनने के बाद भी कमल खिला है। मौजूदा समय में केंद्र में विश्व के सबसे प्रभावशाली, सबसे सफल नेता के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी में लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कार्य आगे को प्रदेश में आगे बढ़ा रहे हैं। 2022 के लिए जो हम आशीर्वाद मांगने आए हैं उससे पहले आप गौर करिए 2017 से पहले हापुड़ और उत्तर प्रदेश की क्या स्थिति थी। उस समय बिजली कितने घंटे आती थी, सड़क कैसे थी, भ्रष्ट्राचार की स्थिति क्या थी, दंगाराज की स्थिति क्या थी। जब आप यह सब ध्यान करेंगे तो आपको याद आएगा कि 5 सालों में सब कुछ बदल गया है। तमाम विरोध का सामने करते हुए भी सरकार ने विकास का कार्य नहीं रुकने दिया गया। सरकारी नौकरियों से भ्रष्टाचार खत्म किया गया। हर वर्ग हर क्षेत्र में सरकार ने कार्य किया। 2017 से 2022 तक जो भी आपने देखा वो ट्रेलर देखा, आप इस चुनाव में एक बार फिर भाजपा को आशीर्वाद प्रदान करिए हम 2022 से 2027 तक आपको विकास का पूरा चित्र दिखाएंगे। हमारा प्रदेश पूरे देश में नंबर एक पर होगा। 

Latest Videos

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2019 में सबसे बड़े गठबंधन को धूल चटाकर जो आपने भाजपा को जिताया उसके लिए धन्यवाद। यूपी की चुनाव की चर्चा सभी जगह है। कारण है कि विपक्षी प्लान बना रहे हैं कि 2022 में सब मिलकर बीजेपी को रोक लेंगे। इसके बाद का इनका प्लान है कि यदि यूपी में विजय रथ रुक गया तो 2024 में देश में रोकेंगे। लेकिन यदि 2022 में यह आपको भाजपा को जिताने से नहीं रोक पाएं तो 2024 में भी यह फिर से भाजपा सरकार बनने से रोक नहीं पाएंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि आप पुराने समय को याद करिए और बीते 5 सालों को याद करिए तो फर्क साफ दिखेगा। अगर आपने 2017 में कमल न खिलाया होता तो यूपी दंगामुक्त प्रदेश न बन पाता। अगर 2017 में सपा की सरकार बनती तो क्या पलायन रुकता?

समाजवादी पार्टी की लिस्ट पर हमलावर हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद
अपने संबोधन के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद सपा के प्रत्याशियों की सूची को लेकर भी हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि सपा की लिस्ट मतदाताओं को धमकाने की लिस्ट है। यह लिस्ट लगता यह सोचकर जारी की गयी है कि हमारे पास गुंडे, माफिया हैं। अगर कोई डरा कर धमकाकर यह सोचता है कि बूथ पर कब्जा कर लेगा तो क्या आप करने देंगे। उन्होंने कैराना से बनाए गए प्रत्याशी पर तंज कसा। इसी के साथ कहा कि आजम खां जेल में है और उन्हें प्रत्याशी बनाया गया। उनका बेटा अभी कुछ दिन पहले ही बाहर आया उसे भी प्रत्याशी बनाया गया। 

'आप 300 से अधिक सीटें जिताएंगे'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी चुनाव 2022 में आप 300 से अधिक सीटे भाजपा को जिताने का काम करेंगे। इन 300 से अधिक सीटों में मुझे एक सीट हापुड़ भी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हो सकता बीते 5 साल में कुछ काम न पूरे हो पाए हो, लेकिन हम उसको 2022 में अवश्य पूरा करेंगे। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने सवाल किया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भाजपा जरूरी है या नहीं। जिस पर जनता ने जवाब दिया। 

'प्रत्याशी कोई हो लेकिन लड़ रहे पीएम मोदी, सीएम योगी और केशव प्रसाद'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर सीट पर प्रत्याशी कोई भी खड़ा हो लेकिन असल में लड़ पीएम मोदी, सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्या और कमल का फूल रहा है। आप सभी यही सोचकर चुनाव में वोट करें और भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाएं। 

पहले जमीनों पर होता था कब्जा
जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से गुंडे या तो जेल गए या यूपी से बाहर गए। पहले सपा सरकार में खाली प्लाट, जमीनों पर अवैध कब्जा होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। सपा के पूर्व की सरकार में हजारों एकड़ में जमीन पर कब्जा हुआ, हमने उस पर बुलडोजर चलवाकर उसे समतल कर दिया। फिर उस जमीन पर आप लोगों के लिए ही आवास बनवाया। केशव मौर्य ने आगे अपील की और कहा कि यूपी चुनाव के 15 दिन शेष रहे हैं। आप 15 दिन में खुद प्रत्याशी की तरह रहें। आप जहां रहे वहां भाजपा का प्रचार करें और कमल का फूल खिलाने में सहयोग करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?