
कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) के तीसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है। हालांकि कल्याणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर असमंजस खत्म नहीं हो रहा है। कांग्रेस (Congress) ने बिकरु कांड के आरोपित अमर दूबे की सास यानी की खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को टिकट दिया है। लेकिन उनका नाम ही मतदाता सूची में नहीं है। जिसके बाद पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल अब उनकी बेटी नेहा का नामांकन कराने की तैयारी की जा रही है। नेहा ने अपना नामांकन फार्म भी ले लिया है। कांग्रेस के जानकार बताते हैं कि नेहा के नाम पर सिंबल आ जाएगा। वह मंगलवार को पर्चा भरेंगी।
कौन है गायत्री तिवारी
बिकरु कांड के कुख्यात विकास दुबे के खास अमर दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। घटना के कुछ ही दिन पहले उसकी शादी हुई थी। घटना को लेकर पुलिस ने उसकी (अमर दुबे) पत्नी को भी आरोपित मानकर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान पीड़ित परिवार ने गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने भी उसकी एक न सुनी।
बहुजन समाज पार्टी ने भी चुनावी सभाओं में दो दिन की नव विवाहिता को जेल में डालने का मुद्दा उठाया था। इसके बाद पीड़ित परिवार से सपा ने भी संपर्क लिया। लेकिन कांग्रेस ने पीड़िता की मां गायत्री तिवारी की मुलाकात प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका वाड्रा से करवाई। इसके बाद उन्हें कल्याणपुर सीट से टिकट का आश्वासन मिला। कांग्रेस ने हाल ही में जारी हुई सीट से उनके नाम का ऐलान भी किया।
यहां आकर फंस गया पेंच
कांग्रेस आलाकमान ने नामांकन अवधि समाप्त होने से ठीक पहले गायत्री तिवारी के नाम की घोषणा की। लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम न होने के चलते नामांकन नहीं हो सका। जिसके बाद संभावना है कि उनकी बेटी नेहा तिवारी को चुनाव में उतारा जाएगा।
नेहा के नामांकन की तैयारी जारी
कल्याणपुर के रतनपुर निवासी नेहा के नामांकन की तैयारी जारी है। सोमवार को उनके नाम का नामांकन फार्म भी ले लिया गया है। मंगलवार को वह नामांकन दाखिल करेंगी। अधिवक्ताओं की ओर से इसको लेकर तैयारी कर ली गई है।
यूपी चुनाव के लिए मुस्लिम वोटरों को साधने में जुटे ओवैसी, कहा- भाजपा के कई विधायक हैं दागी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।