सार
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चुनाव में पार्टी से ज्यादा उम्मीदवारों के बीच मुकाबला देखने को मिलता है। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी के कई विधायक दागी हैं।
हापुड़: आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि चुनाव के समय में पार्टी से ज्यादा उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है। भाजपा के मौजूदा समय में कई विधायक दागी हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी पर पार्टी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि सरकार और पार्टी आगे आकर पहले उनके बारे में अवगत करवाएं। ओवैसी तकरीबन 20 मिनट तक गांव में रुके और मुस्लिम मतदाताओं को साधने का प्रयास करें।
आपको बता दें कि ओवैसी विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव में बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता तय करेगी कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है। ओवैसी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय अब किसी का भी कैदी नहीं है। लोगों के सामने विकल्प की तरह AIMIM के प्रत्याशी खड़े हुए हैं।
पुलिस ने सीज की प्रचार के लिए लाई गई जीप
एआइएमआइएम के समर्थक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के प्रचार के लिए एक जीप लेकर आए हुए थे। पुलिस ने इस जीप को सीज कर दिया। पुलिस के इस एक्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। लेकिन पुलिस ने उनकी एक भी न सुनी। वहीं जीप सीज करने को लेकर सिंभावली थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्यौदान सिंह का कहना है कि मौके पर जीप में कागजात नहीं मिले थे। इसके चलते ही नियमानुसार कार्रवाई की गई।
मुस्लिम मतदाताओं को साधने का प्रयास
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट पर तकरीबन 3 लाख 47 हजार 28 मतदाता हैं। इसमें मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 1 लाख से भी अधिक है। मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी साथ आए थे।
यूपी चुनाव में रैलियों पर लगी रोक तो प्रत्याशी इस नए तरीके से कर रहे वोट अपील