कांग्रेस ने दिया टिकट लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगी खुशी दुबे की मां, जानिए कहां फंसा पेंच

बिकरु कांड के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के खास गुर्गे अमर दुबे की सास और खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को कांग्रेस ने कल्याणपुर से टिकट दिया है। हालांकि मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से अब उनकी बेटी नेहा के नाम से नामांकन फार्म खरीदा गया है। 

कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) के तीसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है। हालांकि कल्याणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर असमंजस खत्म नहीं हो रहा है। कांग्रेस (Congress) ने बिकरु कांड के आरोपित अमर दूबे की सास यानी की खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को टिकट दिया है। लेकिन उनका नाम ही मतदाता सूची में नहीं है। जिसके बाद पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल अब उनकी बेटी नेहा का नामांकन कराने की तैयारी की जा रही है। नेहा ने अपना नामांकन फार्म भी ले लिया है। कांग्रेस के जानकार बताते हैं कि नेहा के नाम पर  सिंबल आ जाएगा। वह मंगलवार को पर्चा भरेंगी। 

कौन है गायत्री तिवारी 
बिकरु कांड के कुख्यात विकास दुबे के खास अमर दुबे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। घटना के कुछ ही दिन पहले उसकी शादी हुई थी। घटना को लेकर पुलिस ने उसकी (अमर दुबे) पत्नी को भी आरोपित मानकर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान पीड़ित परिवार ने गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने भी उसकी एक न सुनी। 
बहुजन समाज पार्टी ने भी चुनावी सभाओं में दो दिन की नव विवाहिता को जेल में डालने का मुद्दा उठाया था। इसके बाद पीड़ित परिवार से सपा ने भी संपर्क लिया। लेकिन कांग्रेस ने पीड़िता की मां गायत्री तिवारी की मुलाकात प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका वाड्रा से करवाई। इसके बाद उन्हें कल्याणपुर सीट से टिकट का आश्वासन मिला। कांग्रेस ने हाल ही में जारी हुई सीट से उनके नाम का ऐलान भी किया। 

Latest Videos

यहां आकर फंस गया पेंच 
कांग्रेस आलाकमान ने नामांकन अवधि समाप्त होने से ठीक पहले गायत्री तिवारी के नाम की घोषणा की। लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम न होने के चलते नामांकन नहीं हो सका। जिसके बाद संभावना है कि उनकी बेटी नेहा तिवारी को चुनाव में उतारा जाएगा। 

नेहा के नामांकन की तैयारी जारी 
कल्याणपुर के रतनपुर निवासी नेहा के नामांकन की तैयारी जारी है। सोमवार को उनके नाम का नामांकन फार्म भी ले लिया गया है। मंगलवार को वह नामांकन दाखिल करेंगी। अधिवक्ताओं की ओर से इसको लेकर तैयारी कर ली गई है।  

यूपी चुनाव के लिए मुस्लिम वोटरों को साधने में जुटे ओवैसी, कहा- भाजपा के कई विधायक हैं दागी

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम