यूपी चुनाव के बीच फाजिलनगर में सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प, कई गाड़ियों के शीशे टूटे

यूपी चुनाव के बीच फाजिलनगर विधानसभा में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया। यह हमला स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों की गाड़ियों पर हुआ। हमले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। 

कुशीनगर: यूपी चुनाव के बीच फाजिलनगर विधानसभा (Fazilnagar Assembly Seat) में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट का मामला सामने आया है। यह मारपीट खलवा पट्टी के पास हुई। आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के समर्थकों पर हमला किया गया गया। इस दौरान कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं।

कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर विधानसभा से मारपीट की वारदात सामने आई। जानकारी के अनुसार खलवा पट्टी में यह मारपीट हुई। इस दौरान दौरान कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी में कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रत्याशी बनाया है। जबकि बीजेपी ने सुरेंद्र सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है। 

Latest Videos

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में फाजिलनगर विधानसभा सीट सभी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है। यहां भाजपा छोड़कर आए स्वामी प्रसाद मौर्य पर सपा गठबंधन ने दांव लगाया है। जबकि इस सीट पर लंबे समय से प्रत्याशी बनने का ख्वाब देख रहे सपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी बगावती तेवर दिखाकर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने इस सीट पर विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के बजाय उनके पुत्र सुरेंद्र कुशवाहा पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने सुनील उर्फ मनोज सिंह को उम्मीदवार बनाया है। सियासी जानकारों का कहना है कि इस सीट पर लड़ाई काफी रोमांचक है। ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि नतीजे क्या होंगे। सपा, भाजपा और अन्य दल भी इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं।
बिरादरी के वोटों को लेकर खींचतान 
यह सीट कुशवाहा बिरादरी के प्रभाव वाली मानी जाती है। इस सीट पर पिछड़ी जाती चनऊ और अल्पसंख्यकों का भी खासा प्रभाव है। जातीय समीकरणों को साधते हुए ही सभी दलों ने यहां व्यूह रचना की है। एक ओर जहां स्वामी प्रसाद मौर्य और सुरेंद्र कुशवाहा में बिरादरी के वोटों को अपनी ओर ज्यादा से ज्यादा खींचतान को लेकर रस्साकशी है तो वहीं दूसरी ओर अन्य दल इसमें वोट काटने के प्रयास में हैं।
बसपा ने किया मुस्लिम मतदाता सहेजने का प्रयास 
इस सीट पर बसपा ने प्रत्याशी इलियास अंसारी को उतारकर मुस्लिम मतदाताओं को सहेजने का प्रयास किया है। वहीं कांग्रेस ने भी सुनील उर्फ मनोज सिंह को चनऊ और अन्य वोटरों को साधने के लिए मैदान में उतारा है। यह सीट भाजपा और सपा दोनों ही दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट SP-BJP के लिए बनी प्रतिष्ठा का सवाल, एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं सभी प्रत्याशी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna