यूपी चुनाव के बीच वाराणसी पहुंची ममता बनर्जी को जमकर विरोध का सामना करना पड़ा। उन्हें तीन बार भगवा और काले झंडे दिखाए गए। ममता बनर्जी ने कहा कि यह विरोध हार के डर से हो रहा है। अब बीजेपी को हराए बिना यहां से वापस नहीं जाऊंगी।
वाराणसी: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) का बुधवार को वाराणसी में कई जगहों पर विरोध हुआ। उन्हें तीन बार भगवा और काला झंडा दिखाया गया। जिसके बाद चेतगंज चौराहे के पास प्रदर्शनकारियों को देखते हुए ममता बनर्जी ने अपनी फ्लीट को रुकवा दिया। हाथों में काला झंडा लिए 6-8 प्रदर्शनकारियों के सामने ममता बनर्जी चुपचाप खड़ी हो गईं।
इस दौरान प्रदर्शनकारी उनके सामने जय श्री राम के नारे लगाते रहें। काले झंडे भी उनकी ओर बढ़ाए गए जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोका। चेतगंज पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच इस दौरान धक्कामुक्की भी देखी गई। जिसके बाद ममता बनर्जी ने कहा कि यह सब कुछ हार के डर से हो रहा है। अब मैं बिना हराए यहां से नहीं जाऊंगी।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
ममता बनर्जी का काफिला जैसे ही गोदौलिया चौराहे पर पहुंचा तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। इस घटनाक्रम की भनक कमिश्नरेट पुलिस की एलआईयू को भी नहीं थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ममता को हिंदू विरोधी बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने वाले लोग हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। ममता बनर्जी का काफिला जैसे ही चेतगंज चौराहे पर पहुंचा तो लोग विवादित पोस्टर और काले झंडे लहराने लगे। यह देख ममता ने काफिला रुकवाया और नीचे उतर गई। बुधवार को ममता बनर्जी आम श्रद्धालुओं की तरह घाट की सीढ़ियों पर बैठकर गंगा आरती के शुरु होने का इंतजार करने लगी। आयोजकों ने ममता को कुर्सी पर बैठकर आरती देखने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
दिखी ममता बनर्जी की सादगी
ममता बनर्जी की सादगी भी वहां पर देखने को मिली। गंगा सेवा निधि की ओर से उनके बैठने के लिए घाट पर कुर्सियां लगाई गई थीं। हालांकि ममता ने कहा कि मां गंगा की आरपीत घाट की सीढ़ियों से ही देखूंगी। तय समय पर जब आरती प्रारंभ हुई तो ममता ने वहीं बैठकर मां गंगा की आरती देखी। हालांकि पैरों में समस्या की वजह से वह खुद पूजन में नहीं पहुंची और उनके नाम और गोत्र से पूजन हुआ।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
UP Chunav 2022: छठे चरण की 57 सीटों पर मतदान शुरू, CM योगी ने डाला वोट
UP Chunav 2022: जौनपुर और चंदौली पहुंचकर जनता को साधेंगे PM मोदी, मुलायम का दौरा कल
UP Chunav 2022: गोरखपुर में CM योगी ने डाला वोट, कहा- विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें