सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 12:30 बजे आएंगे और डेढ़ बजे चंदौली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतारा जाएगा। वहीं, पीएम के पहले 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी टीडी कालेज में आएंगे। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को टीडी कालेज के सभागार में अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ बैठक उच्चाधिकारियों की बैठक हुई।

लखनऊ: विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 54 सीटों का यह मतदान काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी है। यहां से भाजपा अच्छी बढ़त लेना चाहती है, वहीं जातीय समीकरणों से सपा मुखिया अखिलेश यादव उम्मीदें लगाए बैठे हैं, क्योंकि उनका संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ की विधानसभा सीटें भी इसी चरण में हैं। इसे देखते हुए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। स्वयं प्रधानमंत्री गुरुवार को जौनपुर और चंदौली में रैलियां करने जा रहे हैं। पीएम गुरुवार को जौनपुर और चंदौली में रैली को संबोधित करेंगे।

वहीं, सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का कार्यक्रम एक दिन टल गया है, अब वे चार मार्च को मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के कोलाहलगंज में दिन में डेढ़ बजे से तीन बजे के बीच में चुनावी सभा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 12:30 बजे आएंगे और डेढ़ बजे चंदौली के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतारा जाएगा। वहीं, पीएम के पहले 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी टीडी कालेज में आएंगे। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को टीडी कालेज के सभागार में अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ बैठक उच्चाधिकारियों की बैठक हुई।

छठवें और सातवें चरण में पूर्वांचल की 111 सीटें हैं, जिन पर खास तौर पर भाजपा की नजर है। माफियाराज को कुचलने का जो दावा भाजपा करती है, उसका असर पूर्वांचल में ही रहा है, वह भी खास तौर पर सातवें चरण में शामिल मऊ, गाजीपुर जैसे जिलों में। योगी सरकार ने लगातार मुख्तार अंसारी पर निशाना भी साधा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर शहर सहित छठवें चरण की 57 सीटों पर गुरुवार को मतदान है। इसके बाद सातवें चरण में 54 सीटों के लिए सात मार्च को वोट पड़ने हैं। इस अंतिम चरण के लिए भाजपा ने अपने संगठन की ताकत लगा दी है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 12.30 बजे मऊ स्थित मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र के जनता स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीपुर फील्ड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे आजमगढ़ की लालगंज विधानसभा सीट के एसबीई इंटर कालेज, लहुवा कला सभा करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेशभर के वरिष्ठ वाराणसी पहुंच चुके हैं। वहां गुरुवार को संगठन की कई बैठकें भी होनी हैं।

UP Chunav 2022: गोरखपुर में CM योगी ने डाला वोट, कहा- विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें