UP Chunav 2022: मायावाती का BJP पर हमला, किसानों की आत्महत्या पर सवाल उठाते हुए कही ये बात

Published : Feb 13, 2022, 12:16 PM ISTUpdated : Feb 13, 2022, 12:17 PM IST
UP Chunav 2022: मायावाती का BJP पर हमला, किसानों की आत्महत्या पर सवाल उठाते हुए कही ये बात

सार

यूपी में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- कर्ज में डूबी घुटन का जीवन जीने को मजबूर किसानों द्वारा आत्महत्या की खबरें विचलित करती हैं, किन्तु अब बेरोजगार युवाओं द्वारा भी आत्महत्या करने की विवशता ने राष्ट्रीय चिन्ता, बेचैनी व आक्रोश को और बढ़ा दिया है। फिर भी विकास व इण्डिया शाइनिंग आदि जैसा भाजपा का दावा कितना उचित?

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) का विपक्षी दलों पर हमला लगातार जारी है। बीएसपी चीफ मायावती ने रविवार को किसानों और बेरोजगारों की आत्महत्या का मामला उठाते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है। मायावती ने आज दो ट्वीट के जरिए निशाना साधा है। 

ट्वीट कर लिखी ये बात
यूपी में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- कर्ज में डूबी घुटन का जीवन जीने को मजबूर किसानों द्वारा आत्महत्या की खबरें विचलित करती हैं, किन्तु अब बेरोजगार युवाओं द्वारा भी आत्महत्या करने की विवशता ने राष्ट्रीय चिन्ता, बेचैनी व आक्रोश को और बढ़ा दिया है। फिर भी विकास व इण्डिया शाइनिंग आदि जैसा भाजपा का दावा कितना उचित?

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- साथ ही, भाजपा द्वारा संसद में भी बेरोजगारी की ज्वलन्त राष्ट्रीय समस्या से इंकार करना इनकी यह गलत व अहंकारी सोच नहीं है तो और क्या है? कौन युवा बेरोजगारी का ताना व अपमान सहना चाहता है? भाजपा के लोग अपनी संकीर्ण सोच व मानसिकता को त्यागें तभी देश का कुछ भला संभव। 

14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान
यूपी में सात चरण में चुनाव पूरे होने हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए 10 फरवरी को मतदान हो चुका है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को नौ जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर) की 55 सीटों पर मतदान होगा। 

हमारे हिजाब से इन्हें अपत्ति है तो घूंघट से क्यों नही: मौलाना तौकीर रज़ा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं