यूपी विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। राज्य में पहले चरण के 11 जिलों की 58 सीटों में मतदान होगा। लेकिन नेताओं की जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। बसपा प्रमुख मायावती ने बीएसपी पार्टी को बेहतर विकल्प बताते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है।
लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव का आगाज हो चुका है। राज्य में पहले चरण के 11 जिलों की 58 सीटों में मतदान हो रहा है। मतदान करने के लिए मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन नेताओं की जुबानी जंग अभी भी जारी है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीएसपी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों का पहले चरण के मतदान के लिए स्वागत किया। साथ ही अपनी पार्टी की उपलब्धियों को बताते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि गुलाम भरी जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर सत्ता में उचित भागीदार बनाना है।
मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, 'यूपी विधानसभा आमचुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 ज़िलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत। यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पाँच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे।'
उन्होंने आगे ट्वीट कर कहा कि, 'बीएसपी सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है जिसका लक्ष्य गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश समाज को लाचार व गुलाम जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है, जो भाजपा, सपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के बूते की बात नहीं।'
मायावती ने आखिरी ट्वीट में सरकार बदलने का ही मात्र विकल्प बताते हुए बीएसपी को बेहतर विकल्प बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'यूपी व केन्द्र की भाजपा सरकार खासकर गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तथा गड्डों वाली सड़क, बिजली, सफाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं के प्रति शुतुरमुर्ग की तरह मुँह छिपाए बैठे रहने का अपराध करने से लोगों के पास अब सरकार बदलने का ही एक मात्र विकल्प। बीएसपी बेहतर विकल्प। हमें मौका जरूर दें।'
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
Inside Story: यूपी चुनाव में जीत हासिल करने को सपा के गढ़ में PM मोदी की रैली, कमल खिलाने की तैयारी
UP Chunav 2022: पहले चरण के यूपी चुनाव में 11 जिलों की विधानसभाओं की पूरी लिस्ट