यूपी चुनाव 2022 में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी कड़ी में एक नोटिस वाराणसी उत्तरी से उम्मीदवार मोनू राय को जारी किया गया है। इस नोटिस का जवाब न देने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।
वाराणसी: बिना अनुमति के नामांकन दाखिल करते समय जुलूस निकालना और कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करना वाराणसी शहर उत्तरी के प्रत्याशी मोनू राय को भारी पड़ सकता है। जिला प्रशासन ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नोटिस जारी किया है। यह नोटिस प्रत्याशी मोनू राय को जारी किया गया है।
रिटर्निंग ऑफिसर 388-वाराणसी उत्तरी/अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) अंशिका दीक्षित ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने को लेकर यह नोटिस जारी की है। इसी के साथ मोनू राय से 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण निर्धारित समय के भीतर न देने पर यह माना जाएगा कि उन्हें कुछ कहना ही नहीं है। इसी के साथ मामले में सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि वाराणसी उत्तर से बहादुर आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोनू राय ने गुरुवार को नामांकन किया था। इस दौरान प्रतिबंध के बावजूद मोनू राय नामांकन जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जुलूस में 15 से भी ज्यादा दो पहिया वाहन(मोटर साइकिल और स्कूटी) शामिल थे। इसको लेकर सक्षण स्तर से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
जाहिरतौर पर इस दौरान कोविड गाइडलाइन का कोई भी पालन नहीं किया गया। नामांकन स्थल पर धारा 144 लागू है और इसके चलते 5 व्यक्ति से अधिक एक जगह पर एकत्र भी नहीं हो सकते। बावजूद इसके प्रत्याशी मोनू राय द्वारा धारा-144 का उल्लंघन किया जाना पाया गया।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
PM मोदी की रैली से पहले जानिए क्या था कासगंज में तिरंगा यात्रा के बाद खूनी संघर्ष का मामला
दूसरे चरण में 586 उम्मीदवारों में से 147 पर आपराधिक मामले, जानिए किस दल उतारे सबसे ज्यादा दागी