यूपी चुनाव: PM मोदी बोले- UP में आज आपको वह परिवार खोजना होगा जिसकी हमारी सरकार ने कोई सहायता न की हो

पीएम मोदी ने अमेठी में जनता को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं। पीएम ने संबोधन के बीच कहा कि यूपी में वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब यूपी में दंगे रूके हैं, गरीब के हित में किए गए कार्यों के आधार पर ही हम आपसे वोट मांग रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2022 8:20 AM IST / Updated: Feb 24 2022, 01:53 PM IST

अमेठी: यूपी चुनाव के बीच पीएम मोदी (PM Modi) ने अमेठी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज दशकों बाद यूपी में ऐसा चुनाव हो रहा है जब कोई सरकार अपने किए विकास कार्यों के आधार पर, गरीब के हित किए कार्यों के आधार पर वोट मांग रही है। वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब यूपी की सरकार, सुधरी हुई कानून व्यवस्था पर वोट मांग रही है। वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब यूपी में दंगे रुके हैं, अपराधियों की हिम्मत पस्त हुई है।

जनता को संबोधित करते हुए पीएम बोले वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब मुख्यमंत्री पर अपने परिवार को आगे बढ़ाने, भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब गरीब, मध्यम वर्ग खुद आगे आकर कह रहा है- आएगी तो NDA ही, आएंगे तो योगी ही। ना ही हमारी ताकत कोई बाहुबली या माफिया है। हमारी ताकत उत्तर प्रदेश की जनता है, उत्तर प्रदेश का गरीब है, उत्तर प्रदेश माताएं-बहनें हैं।

'यूपी ने मुझे अपना बना लिया'

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश रंगों वाली होली 10 मार्च को ही मनाना शुरु कर देगा। अमेठी और सुल्तानपुर के लोग तो जानते ही हैं कि परिवारवादी लोग जमीनी हकीकत से इतनी दूर हैं कि जमीन पर क्या चल रहा है, इन्हें दिखाई ही नहीं पड़ता। आज से 20 साल पहले, 24 फरवरी की ही वो तारीख थी, जब मैं पहली बार विधायक बना था। पहली बार चुनाव के मैदान में आना पड़ा था, राजकोट के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिए और सेवा का ये सिलसिला शुरू हुआ। चुनावी दुनिया में आने के बाद जिस तरह यूपी ने मुझे अपना बना लिया, मां गंगा ने मुझ पर जिस तरह स्नेह-वर्षा की, आप लोगों ने मुझे गले लगाया, इससे बड़ा जीवन में कोई सौभाग्य नहीं। आपका ये स्नेह, ये आशीर्वाद, मेरी जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है।

'पूरे प्रदेश ने देखा परिवारवादियों का वैक्सीन को लेकर रवैया'

विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन परिवारवादियों का वैक्सीन को लेकर जो रवैया रहा है, वो भी पूरे उत्तर प्रदेश, पूरे देश ने देखा है। इन लोगों ने भारत में बनी वैक्सीन को बदनाम करने की कोशिश की, यहाँ तक कह दिया ये तो भाजपा की वैक्सीन है। भारत ने जिस तरह दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया, उस पर हर भारतीय को गर्व है। पहले दिन से ये अभियान नियमों के अनुसार चला। कोई भगदड़ नहीं, कोई ब्लैक मार्केटिंग नहीं। आप खुद भी गवाह हैं कि जब वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो मोदी खुद दौड़कर सबसे पहले वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंच गया। हमने पहले स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को, सफाई कर्मचारियों को, बुजुर्गों को, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगवाने का मौका दिया।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले

यूपी चुनाव: सीएम योगी बोले- अब कोई माई का लाल कांवड़ यात्रा या मूर्ति विसर्जन को नहीं रोक सकता

यूपी चुनाव: चिल्लूपार में BJP प्रत्याशी के काफिले पर हमला, पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी

Read more Articles on
Share this article
click me!