यूपी चुनाव: अयोध्या में 'रामभक्त लता मंगेशकर' के नाम पर चौराहा, PM मोदी ने कासगंज में CM योगी को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कासगंज पहुंचे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। हालांकि यह 53 वर्षों बाद हो रहा है जब कोई पीएम कासगंज पहुंचा है। इससे पहले 1969 में इंदिरा गांधी भी बतौर प्रधानमंत्री कासगंज पहुंची थीं। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार जोरों पर है। इस बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कासगंज दौरा काफी अहम है। कासगंज के पटियाली से पीएम मोदी यूपी को संदेश देने का काम किया। पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक खासा उत्साहित हैं।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि कासगंज आया हूं तो बाबूजी(कल्याण सिंह जी) की याद आना स्वाभाविक है। उनकी उंगली पकड़कर हमने चलना सीखा है। पहले चरण में लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए कमल को वोट दिया। बहन-बेटियों ने जमकर मतदान किया है। रूझान बता रहे हैं कि पहले चरण में भाजपा का परचम लहरा रहा है। कल दोपहर के बाद उन नेताओं (विपक्षी) के जितने भी इंटरव्यू आएं हैं उनका चेहरा लटका हुआ आया है। अब वह खुलकर परिवार की बात करने लग गए। योगी जी आपने क्या हाल कर दिया इन लोगों का। 

Latest Videos

योगी सरकार को दी बधाई

पीएम मोदी ने  कहा कि अयोध्या मे राम जन्मभूमि की तरफ जाने वाले एक प्रमुख चौराहे का नाम भी भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर होना चाहिए। ये हमारा संकल्प है। हम इस रूप में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जिन लता मंगेशकर जी का पैतृक आवास गोवा में हो, जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा। ये भारत की एकता है। मैं योगी सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 

'यूपी में अब नहीं हैं राशन माफिया'

पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग स्वास्थ्य सेवा के नाम पर घोटाले करते थे। लेकिन योगी जी की सरकार ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों का जाल बिछा दिया है। जो योगी जी की सरकार में हो रहा है, वो हिंदुस्तान में कभी नहीं हुआ है। अब दिल्ली से गरीब, दलित, पिछड़ों के लिए निकला राशन का हर दाना उसके हकदार के पास जाता है। उत्तर प्रदेश में अब राशन मफिया नहीं है इसलिए रास्ता गरीब के घर पहुंच जाता है। 

मैं (पीएम मोदी) यूपी के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं। ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे। इसलिए, ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना। आपने 2017 में जिन्हें सबक सिखाया, उन्हें अब लगा है कि विकास की बात किए बिना कोई चारा नहीं है। इसलिए उन्हें अब विकास भी याद आने लगा है। ऐसे ही लोगों के लिए काका हाथरसी ने कहा है- मन मैला, तन उजला, भाषण लच्छेदार। ऊपर सत्याचार है, भीतर भ्रष्टाचार।

'जो कहा था वो करके दिखाया'
सीएम योगी ने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश के 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। यहां जनता ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार को अपना समर्थन दिया है। तीसरे चरण के मतदान के लिए पीएम मोदी प्रत्याशियों को आशीर्वाद प्रदान करने और मार्गदर्शन करने के लिए आए है। देश हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है और नए भारत का नया उत्तर प्रदेश लगातार कीर्तिमान गढ़ रहा है। जहां कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है वहां 5 साल पहले निर्दोष लोगों की हत्याएं की जाती थी। आज आस्था का सम्मान करने का काम भी हो रहा है। 

53 साल बाद कासगंज के दौरे पर पीएम 
कासगंज के इतिहास पर गौर करे तो 53 साल बाद ऐसा हो रहा है जब कोई प्रधानमंत्री वहां पहुंच रहा है। इससे पहले 1969 में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कासगंज आई थीं। इसके बाद वह 1978 में सोरों में उपचुनाव के दौरान भी आईं, लेकिन उस दौरान वह पूर्व पीएम की हैसियत से आईं थी। सीएम योगी ने कहा कि हमने जो कहा था वह डबल इंजन की सरकार ने करके दिखा दिया है।

यह चेहरे भी पहुंच चुके हैं कासगंज 
कासगंज में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा, पूर्व सीएम चंद्रभानु गुप्ता, पूर्व सीएम रामनरेश यादव, पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी, पूर्व सीएम कल्याण सिंह, पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव भी जा चुके हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: दूसरे चरण के चुनाव में 586 उम्मीदवारों में से 260 हैं करोड़पति, जानिए कौन है सबसे धनवान

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान, आजम और सुरेश खन्ना समेत दांव पर कई दिग्गजों की साख

PM मोदी की रैली से पहले जानिए क्या था कासगंज में तिरंगा यात्रा के बाद खूनी संघर्ष का मामला

दूसरे चरण में 586 उम्मीदवारों में से 147 पर आपराधिक मामले, जानिए किस दल उतारे सबसे ज्यादा दागी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina