यूपी चुनाव के बीच प्रियंका गांधी ने दी सलाह, सरकार से कहा- जरूर करें विचार

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि सरकार ने युवाओं की बात सुनना एकदम छोड़ दिया है। कोरोना की वजह से UPSC की तैयारी कर रहे युवाओं का बहुत नुकसान हुआ। एकस्ट्रा अटैम्ट देना संवेदनशीलता भी है और इन युवाओं का हक भी। सरकार को इस पर जरूर विचार करना चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 10:40 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार को सलाह दी है। इसी के साथ अपील की है कि इस पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट कर इस बाबत लिखा है। 

अपने ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा कि, हमारी सरकार युवाओं की बातें सुनती थी। इस सरकार ने उनकी बात सुनना एकदम छोड़ दिया है। कोरोना की वजह से UPSC की तैयारी कर रहे युवाओं का बहुत नुकसान हुआ। एकस्ट्रा अटैम्ट देना संवेदनशीलता भी है और इन युवाओं का हक भी। सरकार को इस पर जरूर विचार करना चाहिए।

Latest Videos

 

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी पूर्व में भी युवाओं के मुद्दे उठाती रही हैं। उन्होंने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी युवाओं से संबंधित मुद्दों को शामिल किया है। इसी के साथ वह लगातार रोजगार के विषय पर भी मौजूदा भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने युवाओं के हक में मांग रखी हैं। आपको बता दें कि यूपी चुनाव के बीच लगातार सभी दल खुद को युवाओं का हितैषी साबित करने में लगे हुए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस कड़ी में पीछे नहीं हैं। 

ज्ञात हो कि अखिलेश यादव भी लगातार रोजगार के मुद्दे पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं। भर्ती परीक्षाओं और रोजगार को लेकर पहले से ही युवाओं की नाराजगी जग जाहिर है। उसके बाद चुनाव के बीच इन मुद्दों को उठाना पार्टी अपने हित में समझ रही है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: अनुराग ठाकुर बोले- अखिलेश के चार यार गुंडा, अपराधी, माफिया और भ्रष्टाचार

आजमगढ़ शराब कांड मामले में सपा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- 'विदाई बेला में जारी अवैध शराब का जानलेवा कारोबार'

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया