यूपी चुनाव में रैलियों पर लगी रोक तो प्रत्याशी इस नए तरीके से कर रहे वोट अपील

यूपी चुनाव में रैलियों पर रोक के बाद प्रत्याशी नए तरीकों से वोट अपील कर रहे हैं। प्रत्याशी लगातार मतदाताओं से जनसंपर्क के साथ ही फोन पर वोट अपील कर रहे हैं। कई जगहों पर इसके लिए अलग से व्यक्ति तक नियुक्त कर दिए गए हैं। 

लखनऊ: चुनाव आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल रैलियों पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में दावेदार नए-नए तरीकों से प्रचार कर रहे हैं। कम समय में ज्यादा वोटरों तक पहुंचने के लिए फोन पर वोट भी मांगा जा रहा है। अपनी साफ छवि का बखान कर और पार्टी की नीतियों की जानकारी देकर फोन पर ही अपने पक्ष में वोट करने के लिए कहा जा रहा है। 
प्रचार के इस काम के लिए दावेदारों ने अलग के कालर को भी जिम्मेदारी सौंपी हुई है। उन्हें विधानसभा क्षेत्र के लोगों के मोबाईल नंबर मुहैया करवाए जा रहे हैं। जिसके बाद वह कालर फोन कर प्रत्याशी औऱ पार्टी के ब्योरे से मतदाता को अवगत करवाते हैं। इसी के साथ प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील की जाती है। 

वायरल हो रही रिकॉर्डिंग भी 
इस नए तरीके को लेकर कई कॉल रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कहीं मतदाता कई सवाल कर कालर को चुप कर देता है तो कहीं बात गाली गलौज तक पहुंच जाती है। ज्यादातर लोग तो इसी बात पर उलझ जाते हैं कि आपको मेरा नंबर कहां से मिला। फिलहाल ऐसी कॉल रिकॉर्डिंग इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Latest Videos

लोग परेशान कर रहे नंबर ब्लॉक 
कई क्षेत्रों में तो फोन से परेशान होकर मतदाता ऐसे नंबरों को ब्लाक कर रहे हैं। उनका कहना है कि हर दूसरे दिन अलग-अलग प्रत्याशियों का फोन उनके पास आ रहा है, इससे वह परेशान हो चुके हैं। एक ही प्रत्याशी की टीम के अलग-अलग लोग भी फोन कर वोट अपील कर रहे हैं। जिससे मतदाता परेशान हो रहे हैं। 

ED के ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर राजेश्‍वर सिंह का इस्तीफा मंजूर, BJP के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara