Special Story: यूपी चुनाव में कई प्रत्याशी हैं अरबपति, इन 6 उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है। इसके बाद तीसरे चरण के मतदान के लिए लगातार तैयारियां जारी हैं। हालांकि इन दो चरणों में जिन प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई है उसमें से कई के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई अरबपति उम्मीदवार जनता के सामने एक-एक वोट के लिए अपनी झोली फैलाए खड़े हैं। यूपी चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की तो भरमार है। हालांकि अभी तक 6 अरबपति प्रत्याशी भी सामने आ चुके हैं। इन सभी के पास 100 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है। 
एडीआर की ओर से रविवार तक 1199 उम्मीदवारों की ओर से दिए गए हलफनामे का विश्लेषण किया। इनमें से 6 ने अपनी संपत्ति 100 करोड़ से अधिक घोषित की है। इसमें से 2 प्रत्याशी भाजपा से हैं तो 2 प्रत्याशी सपा से हैं। जबकि बसपा और कांग्रेस के 1-1 प्रत्याशी अरबपति हैं। 

इन 6 उम्मीदवारों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति 
यूपी चुनाव में सबसे अधिक संपत्ति रामपुर में नवाब काजिम अली खान के पास है। उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 239 करोड़ रुपए बताई है। जबकि बरेली कैंट से सपा उम्मीदवार सुप्रिय एरोन के पास 157 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अमित अग्रवाल का नाम है। उनके पास 148 करोड़ की संपत्ति है। 

Latest Videos

जबकि बीजेपी के नौगांवा सादात से उम्मीदवार देवेंद्र नागपाल के पास 140 करोड़ रुपए की संपत्ति है। मथुरा से बसपा के उम्मीदवार एस के शर्मा ने 112 करोड़ की संपत्ति का जिक्र किया है। जबकि शिकंदराबाद से सपा उम्मीदवार राहुल यादव के पास 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। 

एडीआर रिपोर्ट में जिन 113 सीटों के 1199 उम्मीदवारों के नामांकन का विश्लेषण किया गया है उशमें 540 (45 फीसदी) करोड़पति हैं। जबकि 303 यानी की 25  फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमें हैं। रिपोर्ट के अनुसार 51 फीसदी उम्मीदवार ग्रेजुएट या उससे अधिक की शिक्षा हासिल कर चुके हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

मैनपुरी में मंगलवार को अमित शाह समेत तीन बड़े नेता करेंगे जनसभाएं

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज आ सकते हैं जेल से बाहर!

जितिन प्रसाद बोले- कांग्रेस और जनता के बीच में दूरियां बढ़ी, यूपी चुनाव में नहीं टिकेगा सपा-रालोद गठबंधन

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts