यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 12 और प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। जारी की गई इस लिस्ट में पार्टी ने रायबरेली, चित्रकूट, इलाहाबाद, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक ओर सूची जारी कर दी है। जारी की गई इस लिस्ट में रायबरेली, चित्रकूट, इलाहाबाद, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती की विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ है।

पार्टी ने रायबरेली सीट से आर पी यादव, चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल, मानिकपुर से वीर सिंह पटेल, प्रतापपुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्या, इलाहाबाद दक्षिण से रईश चन्द्र शुक्ला, जैदपुर से गौरव रावत, हैदरगढ़ से राममगन रावत, मटेरा से मो. रमजान, कैसरगंज से मसूद आलम खान, भिन्गा से इन्द्राणी वर्मा, श्रावस्ती से मो. असलम राईनी को टिकट दिया गया है। 

Latest Videos

Image

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं चौथे चरण में 23 फरवरी को राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा। वहीं पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठवें चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और अंतिम व सातवें चरण में 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा। इन सभी वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश