यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 12 और प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। जारी की गई इस लिस्ट में पार्टी ने रायबरेली, चित्रकूट, इलाहाबाद, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2022 11:15 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक ओर सूची जारी कर दी है। जारी की गई इस लिस्ट में रायबरेली, चित्रकूट, इलाहाबाद, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती की विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ है।

पार्टी ने रायबरेली सीट से आर पी यादव, चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल, मानिकपुर से वीर सिंह पटेल, प्रतापपुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्या, इलाहाबाद दक्षिण से रईश चन्द्र शुक्ला, जैदपुर से गौरव रावत, हैदरगढ़ से राममगन रावत, मटेरा से मो. रमजान, कैसरगंज से मसूद आलम खान, भिन्गा से इन्द्राणी वर्मा, श्रावस्ती से मो. असलम राईनी को टिकट दिया गया है। 

Latest Videos

Image

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं चौथे चरण में 23 फरवरी को राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा। वहीं पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठवें चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और अंतिम व सातवें चरण में 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा। इन सभी वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel