यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 12 और प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Published : Feb 02, 2022, 04:45 PM IST
यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 12 और प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

सार

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। जारी की गई इस लिस्ट में पार्टी ने रायबरेली, चित्रकूट, इलाहाबाद, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक ओर सूची जारी कर दी है। जारी की गई इस लिस्ट में रायबरेली, चित्रकूट, इलाहाबाद, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती की विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ है।

पार्टी ने रायबरेली सीट से आर पी यादव, चित्रकूट से अनिल प्रधान पटेल, मानिकपुर से वीर सिंह पटेल, प्रतापपुर से विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्या, इलाहाबाद दक्षिण से रईश चन्द्र शुक्ला, जैदपुर से गौरव रावत, हैदरगढ़ से राममगन रावत, मटेरा से मो. रमजान, कैसरगंज से मसूद आलम खान, भिन्गा से इन्द्राणी वर्मा, श्रावस्ती से मो. असलम राईनी को टिकट दिया गया है। 

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं चौथे चरण में 23 फरवरी को राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा। वहीं पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठवें चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और अंतिम व सातवें चरण में 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा। इन सभी वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र