पडरौना से यूपी चुनाव नहीं लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्या, जानिए कहां से मिला अभिषेक मिश्रा को टिकट

Published : Feb 02, 2022, 11:44 AM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 11:49 AM IST
पडरौना से यूपी चुनाव नहीं लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्या, जानिए कहां से मिला अभिषेक मिश्रा को टिकट

सार

यूपी चुनाव को लेकर सपा ने 3 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। जारी की गई लिस्ट में सरोजिनीनगर से अभिषेक मिश्रा, सिराथू से पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर की सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। 

लखनऊ: यूपी चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन की ओर से 3 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट के जरिए तीन बड़े चेहरों की सीटों को घोषित किया गया है। पार्टी ने इन्हें सरोजिनीनगर, सिराथू और फाजिलनगर से चुनावी मैदान में उतारा है। 

यूपी सरकार में मंत्री रहे और हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से मैदान में उतारा गया है। जबकि पूर्व की अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा को सरोजिनीनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने सिराथू से गठबंधन ने पल्लवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। 

सरोजिनीनगर से राजेश्वर सिंह पर भाजपा ने लगाया दांव 
सरोजिनीनगर सीट से समाजवादी पार्टी की ओऱ से घोषित किए गए प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा का मुकाबला बीजेपी के घोषित प्रत्याशी राजेश्वर सिंह से होगा। हालही में राजेश्वर सिंह वीआरएस लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। 

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं चौथे चरण में 23 फरवरी को राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा। वहीं पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठवें चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और अंतिम व सातवें चरण में 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा। इन सभी वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से यूपी चुनाव में विधायक प्रत्याशी तक, ऐसा रहा राजेश्वर सिंह का सफर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!