पडरौना से यूपी चुनाव नहीं लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्या, जानिए कहां से मिला अभिषेक मिश्रा को टिकट

यूपी चुनाव को लेकर सपा ने 3 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। जारी की गई लिस्ट में सरोजिनीनगर से अभिषेक मिश्रा, सिराथू से पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर की सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। 

लखनऊ: यूपी चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी गठबंधन की ओर से 3 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट के जरिए तीन बड़े चेहरों की सीटों को घोषित किया गया है। पार्टी ने इन्हें सरोजिनीनगर, सिराथू और फाजिलनगर से चुनावी मैदान में उतारा है। 

यूपी सरकार में मंत्री रहे और हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से मैदान में उतारा गया है। जबकि पूर्व की अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा को सरोजिनीनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने सिराथू से गठबंधन ने पल्लवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। 

Latest Videos

Image

सरोजिनीनगर से राजेश्वर सिंह पर भाजपा ने लगाया दांव 
सरोजिनीनगर सीट से समाजवादी पार्टी की ओऱ से घोषित किए गए प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा का मुकाबला बीजेपी के घोषित प्रत्याशी राजेश्वर सिंह से होगा। हालही में राजेश्वर सिंह वीआरएस लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। 

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं चौथे चरण में 23 फरवरी को राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा। वहीं पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठवें चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और अंतिम व सातवें चरण में 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा। इन सभी वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से यूपी चुनाव में विधायक प्रत्याशी तक, ऐसा रहा राजेश्वर सिंह का सफर

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara