समाजवादी पार्टी ने जारी की 56 उम्मीदवारों की सूची, तीसरी लिस्ट में 9 मुस्लिम और 10 एससी नाम शामिल

Published : Jan 27, 2022, 03:52 PM ISTUpdated : Jan 27, 2022, 03:53 PM IST
समाजवादी पार्टी ने जारी की 56 उम्मीदवारों की सूची, तीसरी लिस्ट में 9 मुस्लिम और 10 एससी नाम शामिल

सार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 56 नामों का ऐलान पार्टी की ओर से किया गया है। पार्टी ने गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर, चिल्लुपार से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी को टिकट दिया गया है। जबकि बसपा से आए लालजी और राजभर को भी सपा ने टिकट दिया है। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट (Samajwadi Party Third List)  जारी कर दी है। इस लिस्ट में सपा ने 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इससे पहले 25 जनवरी को सपा ने दूसरी सूची जारी की थी।

जारी की गई इस तीसरी लिस्ट में लखीमपुर, हरदोई, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया समेत 56 विधानसभाओं से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। 
इस लिस्ट के प्रमुख नामों की बात की जाए तो गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर, चिल्लुपार से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी को टिकट दिया गया है। जबकि बसपा से आए लालजी और राजभर को भी सपा ने टिकट दिया है। जारी की गई इस लिस्ट में 9 मुस्लिम और 10 एससी चेहरे शामिल हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए