यूपी चुनाव: संजय निषाद बोले- जब पार्टी चायवाले को PM बना सकती तो निषाद के बेटे को कैबिनेट मंत्री क्यों नहीं

यूपी चुनाव को लेकर संजय निषाद ने कहा कि भाजपा 300 से भी अधिक सीटें जीतने वाली है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि भाजपा जब एक चायवाले को सीएम बना सकती है तो सत्ता में आने पर निषाद को कैबिनेट मंत्री भी बना सकती है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान गुरुवार 03 मार्च को हो रहा है। यूपी चुनाव 2022 में निषाद पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी है। संजय निषाद ने कहा कि भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतने वाली है। यूपी में भाजपा के सत्ता में आने पर कैबिनेट मंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ भी संभव है। संजय निषाद बोले कि भाजपा जब एक साधारण चायवाले को पीएम बना सकती है तो फिर निषाद के बेटे को भी कैबिनेट मंत्री बना सकती है। 

वायरल हुआ था संजय निषाद की वीडियो 
संजय निषाद अपने बयानों को लेकर बीते दिनों चर्चाओं में थे। उन्होंने बलहा के उर्रा बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि मैं आपको न्याय दिलाने के लिए जरूरत पड़ी तो थाना भी फूंकवा दूंगा। 

Latest Videos

संजय निषाद बलहा विधानसभा के उर्रा बाजार में भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर के पक्ष में जनसभा में पहुंचे थे। मंच पर इस दौरान कई अन्य नेता भी मौजूद थे। संजय निषाद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि निषादों के नेता डॉ संजय है। आपकी लड़ाई पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह के पास लड़ रहे हैं। आपकी लड़ाई के लिए जेल जाता हूं, रेल रोकता हूं, सड़क जाम करता हूं। अगर न्याय दिलाने के लिए थाना भी फुंकवाना पड़ा तो वो फूंकवाकर तुम्हें न्याय दिलाने का काम होगा। 

संजय निषाद के इस बयान को सुनकर सभा में मौजूद सभी लोग मुस्कुराते हुए नजर आए। इस दौरान मंच पर मौजूद भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर भी पास में ही खड़ी होकर मुस्कुराती रहीं। लोगों ने संजय के इस बयान के बाद जमकर तालियां बजाईं। यह मामला पांचवे चरण के चुनाव से पहले सामने आया था। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

UP Chunav 2022: छठे चरण की 57 सीटों पर मतदान शुरू, CM योगी ने डाला वोट

ममता बनर्जी बोलीं- यूपी चुनाव में हार का डर है विरोध का कारण, बिना हराए नहीं जाऊंगी वापस

UP Chunav 2022: जौनपुर और चंदौली पहुंचकर जनता को साधेंगे PM मोदी, मुलायम का दौरा कल

UP Chunav 2022: गोरखपुर में CM योगी ने डाला वोट, कहा- विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें

यूपी चुनाव में ओपी राजभर ने डाला वोट, कहा- इन जिलों में नहीं खुलेगा भाजपा का खाता, जनता को अब इनकी जरूरत नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh