यूपी चुनाव के बीच BJP सांसद ने लिखा रक्षामंत्री को पत्र, भर्ती प्रकिया में युवाओं के लिए छूट की मांग

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने सेना भर्ती को लेकर कुछ बिन्दु रखें है। इस पत्र के सामने आने के बाद युवाओं में नई उम्मीद जगी है। कोविड के मद्देनजर आयु सीमा पार कर चुके युवाओं को छूट देने की मांग भी इस पत्र के जरिए रखी गई है।  

मुजफ्फरनगर: यूपी चुनाव के बीच केंद्रीय राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद संजीव बालियान (Sanjeev Baliyan) ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि 2 साल से सेना में भर्ती प्रक्रिया बंद है उसे शुरु किया जाए। इसी के साथ चयन की उम्र 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 साल की जाए। 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को संबोधित पत्र में लिखा गया कि, जैसा कि आपको जानकारी है कि विगत 2 वर्षों से कोविड-19 महामारी के कारण प्रत्येक क्षेत्र में भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई है। इसी श्रृंखला में रक्षा मंत्रालय के तहत भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया जैसे लिखित परीक्षा और अन्य आवश्यक औपचारिकताओं में भी देरी हुई है। इसी के चलते 18 से 21 वर्ष के इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया से गुजरने का अवसर प्राप्त ही नहीं हुआ। लिहाजा इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा उनकी आयु सीमा में आवश्यक छूट प्रदान करते हुए 23 वर्ष तक के उम्मीदवारों को सेना भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलिति होने का अवसर प्रदान किया जाए। 

Latest Videos

Image

इसी के साथ आगे कहा गया कि इस मामले को जनहित में देखा जाए और कोविड 19 महामारी का हवाला देते हुए भारतीय सेना भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को आयु में छूट का विचार किया जाए। आपको बता दें कि संजीव बालियान के प्रयास से पूर्व में भी जिले में दो बार सेना भर्ती रैली का आयोजन हो चुका है। गत वर्ष भी अप्रैल में सेना की भर्ती मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित थी। हालांकि कोविड महामारी के चलते यह नहीं हो सकी। लिहाजा सेना में जाने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को निराशा का सामना करना पड़ा। 

युवाओं में जगी उम्मीद
कोविड की वजह से दो साल खराब होने की कारण आयु सीमा पूरी कर चुके युवाओं में निराशा है। जिसके बाद संजीव बालिया की ओर से रक्षामंत्री को लिखे गए इस पत्र के बाद युवाओं में एक बार फिर उम्मीद जगी है। माना जा रहा है कि यदि इस पत्र पर मुहर लग गई और इसका असर हुआ तो यूपी के युवाओं को सपनों की मंजिल मिल जाएगी। 
ज्ञात हो कि यूपी विधानसभा चुनाव में भर्ती भी अहम मुद्दा है। इस बीच संजीव बालियान की ओर से रक्षामंत्री को लिखे गए पत्र के बाद युवाओं की निगाहे इसके जवाब पर टिकी हुई हैं। युवा मान रहे हैं कि पूर्व की भांति इस बार भी असर दिखेगा और जल्द ही भर्ती को लेकर कोई सुखद जानकारी सामने आएगी। इसी के साथ आयु सीमा पूरी कर चुके युवा भी इस पत्र के बाद नई उमंग के साथ इसके जवाब के इंतजार में हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में बड़ी लापरवाही, बिना पुलिस रिपोर्ट दी गई इजाजत

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस