Special Story: दूसरे चरण के चुनाव में 586 उम्मीदवारों में से 260 हैं करोड़पति, जानिए कौन है सबसे धनवान

यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर चुनाव होगा। इस दौरान कुल 586 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा। दूसरे चरण में 45 फीसदी यानी की 260 उम्मीदवार करोड़पति हैं। 

गौरव शुक्ला

लखनऊ: यूपी में दूसरे चरण के होने वाले मतदान में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, शाहजहांपुर जिले में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दूसरे चरण के चुनाव में 45 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 

Latest Videos

ADR की ओर से दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि 584 में से 45 फीसदी यानि की 260 उम्मीदवार करोड़पति हैं। 

BJP के 52, SP के 48 उम्मीदवार करोड़पति 
जारी रिपोर्ट में करोड़पति उम्मीदवारों की दलगत लिस्ट भी जारी की गई है। इसके अनुसार बीजेपी के 53 में से 52 उम्मीदवार, सपा के 52 में से 48, बसपा के 55 में से 46 उम्मीदवार, आरएलडी के 3 में से 2 उम्मीदवार, कांग्रेस के 54 में से 31 उम्मीदवार और आम आदमी पार्टी के 49 में से 16 उम्मीदवार करोड़पति हैं। 

इन उम्मीदवारों के पास है सबसे अधिक संपत्ति 
रामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान दूसरे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा धनी उम्मीदवार हैं। नामांकन में घोषित आय के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 2,96,88,48,840 है। जबकि सपा की बरेली कैंट से उम्मीदवार सुप्रिया ऐरान का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उनके पास कुल संपत्ति 1,57,30,49,919 है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल का नाम है। उनकी कुल घोषित संपत्ति 1,40,76,48,765 है। 

यह हैं सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार
दूसरे चरण के चुनाव में सबसे कम संपत्ति संजय कुमार की है। संजय कांग्रेस के सहारनपुर से प्रत्याशी हैं। उन्होंने नामांकन में कुल संपत्ति 6,700 घोषित की है। जबकि आम आदमी पार्टी से बिजनौर से उम्मीदवार विशाल कुमार ने 13,500 रुपए की अपनी कुल संपत्ति की घोषणा की है। वहीं सहारनपुर नगर से आप प्रत्याशी उस्मान मलिक ने अपनी कुल संपत्ति 15,000 घोषित की है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान, आजम और सुरेश खन्ना समेत दांव पर कई दिग्गजों की साख

PM मोदी की रैली से पहले जानिए क्या था कासगंज में तिरंगा यात्रा के बाद खूनी संघर्ष का मामला

उत्तर प्रदेश में योगी की वापसी तय, 163 सीटों पर सिमटेगी सपा, कांग्रेस-बसपा को सिंगल डिजिट

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News