UP Chunav 2022: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान शुरू, इन दिग्गजों की साख दांव पर

यूपी में आज दूसरा चरण का मतदान है। इस चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। वोट सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। इस चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिलाओं समेत कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 

लखनऊ: सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोट पड़ेंगे। इन जिलों में 12,544 मतदान केंद्र और 23,404 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिन 9 जिलों में आज मतदान है वे पश्चिमी यूपी से लेकर रुहेलखंड तक फैले हैं। रुहेलखंड के जिले भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उन क्षेत्रों से सटे हैं, जहां पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ है। 

आठ विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील
यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में जिन नौ जिलों में चुनाव होने हैं उनमें आठ  विधानसभा क्षेत्र नगीना, धामपुर, बिजनौर, असमोली, संभल, देवबंद, रामपुर मनिहारन व गंगोह को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

Latest Videos

यूपी में आज मतदान का दूसरा चरण है। इस चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। वोट सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। इस चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिलाओं समेत कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 1.08 करोड़ पुरुष, 94 लाख महिला व 1,269 थर्ड जेंडर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोट पड़ेंगे। इन जिलों में 12,544 मतदान केंद्र और 23,404 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स, फेस मास्क, थर्मल स्कैनर, फेस शील्ड, पीपीई किट और साबुन-पानी की व्यवस्था की गई है।

योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर की सदर सीट से चुनाव लड़ रहे है। जिन्होंने पिछले चुनाव में सपा उम्मीदवार को 16 हजार से अधिक मतों से हराया था। इस सीट पर वह 1989 से लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं। इस बार उनका इरादा नौवीं बार भी जीत दर्ज करने का है। इस बार उनके सामने सपा के तनवीर खान, कांग्रेस की पूनम पांडे और बसपा के सर्वेश चंद्र भी मैदान में हैं।

पुरानी पार्टी को देंगे चुनौती
बीजेपी सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी ने सपा का दामन थाम लिया है। इसके बाद उन्हें सहारनपुर की नकुड़ सीट से मैदान में उतारा गया है। अब वह अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश चौधरी को चुनौती दे रहे हैं। इस सीट पर कड़ा मुकाबला होने की खूब चर्चा है। इससे पहले धर्म सिंह सैनी 2012 में बसपा और 2017 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे।

महिला मंत्री की जीत पर चर्चा
योगी सरकार में राज्य मंत्री गुलाब देवी चंदौसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इस पर उनकी जीत हार को लेकर काफी चर्चा हो रही है। उनका मुकाबला सपा की विमलेश कुमारी, बसपा के रणविजय सिंह और कांग्रेस की मिथिलेश कुमारी से होगा।

जेल से कैसे बचेगी विधायकी
सपा सरकार में जिस आजाम खां जलवा कायम था, अखिलेश से लेकर मुलायम सिंह सरकार में मंत्री रहे, वह आज जेल में बंद है। लेकिन आजम खां ने एक बार फिर रामपुर सीट से दावेदारी ठोकी है। इस सीट पार आजम खां ने 1980 से लेकर 2017 तक कभी हार का सामना नहीं किया। सपा को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले आजम इसी सीट पर नौ बार विधायक रह चुके हैं।

अब्दुला आजम ने जेल से बाहर आकर ठोकी ताल
आजम खां के बेटे अबदुला आजम खां 2017 में विधायक बने, लेकिन गलत उम्र बताने पर उनकी विधायकी कोर्ट ने रद्द कर दी। उन्हें जेल भी जाना पड़ा। अब चुनाव से ठीक पहले जेल से बाहर आकर वह सपा के टिकट पर स्वार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने बीजेपी गठबंधन उम्मीवार हैदल अली खान, बसपा के शकंरपाल और कांग्रेस के राम रक्षपाल सिंह की चुनौती है।

पूर्व मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर
अमरोहा विधानसभा सीट पर सपा सरकार के पूर्व मंत्री महबूब अली की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। लेकिन वह यहां चुनावी समीकरण बनाने में कामयाब होते दिख रहे हैं। चर्चा है कि महबूब अली ने ही कांग्रेस उम्मीदवार सलीम खान को अखिलेश यादव से मिलवाया और सपा में शामिल करा लिया। दूसरी तरफ उनके सामने बीजेपी के राम सिंह सैनी और बसपा के नवीद अयाज खड़े हैं।

UP Chunav: दूसरे चरण की 55 सीटों पर मतदान आज, BJP के लिए राह नहीं आसान, किसानों से सपा-रालोद को उम्मीद

Inside Story: योगी आदित्यनाथ के गढ़ में सीएम को 22 उम्मीदवार दे रहे चुनौती, रोमांचक होगा यूपी चुनाव

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह