यूपी चुनाव के बीच शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी, कहा- कोशिश भी हुई तो मैं खुद भिजवाऊंगा जेल

Published : Feb 07, 2022, 11:03 AM IST
यूपी चुनाव के बीच शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी, कहा- कोशिश भी हुई तो मैं खुद भिजवाऊंगा जेल

सार

यूपी चुनाव से पहले शिवपाल यादव की कार्यकर्ताओं को चेतावनी सामने आई है। उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ता गरीब, वंचित, दुकानदार को धमकाने या गुंडागर्दी करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें जेल भिजवाया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। 

लखनऊ: यूपी चुनाव से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख और जसवंतनगर से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव की कार्यकर्ताओं को चेतावनी सामने आई है। शिवपाल यादव ने साफतौर पर कह दिया है कि यदि वह गरीब, वंचित, दुकानदार को धमकाने या गुंडागर्दी करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें जेल भिजवाया जाएगा। 

कब्जे करने वालों की गोपनीय शिकायत पर होगी कार्रवाई 
शिवपाल सिंह ने ग्राम पंचायत हरदोई में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। जसवंतनगर और करहल में विरोधी बुरी तरह से पराजित होंगी। वहीं उन्होंने सरकार बनने के बाद जनता के वोट का कर्ज उतारने की भी बात कही। शिवपाल यादव ने कहा कि जनता को भाजपा का झूठ समझ में आ गया है। पूर्ण बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। लिहाजा कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए। कार्यकर्ताओं से भेंट करने पर शिवपाल ने कहा कि जमीनों और प्लाटों पर कब्जे करने वालों की गोपनीय शिकायत पर भी उन्हें जेल भिजवाया जाएगा। भाजपा किसान, व्यापारी, छात्र विरोधी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर मतदान करें। 

'भाजपा सरकार में बढ़ा भ्रष्टाचार'
विकास कार्यों के बारे में याद दिलाते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि ताखा की गिनती जनपद के पिछड़े विकास खंड में की जाती थी। हमारी सरकार के कार्यों से ही ताखा में मंडल तहसील, विद्युत के उच्चीकृत पावर हाउस, इफको सेंटर, महाविद्यालय आदि का ही नतीजा की इसकी गिनती विकासित क्षेत्रों में होती है। इसी के साथ भाजपा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 5 वर्षों में थाने से लेकर तहसील तक भ्रष्टाचार बढ़ा है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

सपा की ताकत देखकर धमका रहे लोग, सरकार बनने पर दर्ज होगी FIR: अखिलेश यादव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त