शिवपाल यादव ने कहा कि इस बार विधानसभा में पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव की सरकार बन रही है। अखिलेश यादव ने जो गठबंधन बनाया है उसकी एक बहुत बड़ी जीत होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैनपुरी जनपद की करंट विधानसभा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के बारे में बोलते हुए कहा कि उनकी तो जमानत जप्त होगी।
इटावा: जसवंत नगर विधानसभा के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव सैफई के अभिनव विद्यालय में वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा में पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव की सरकार बन रही है। अखिलेश यादव ने जो गठबंधन बनाया है उसकी एक बहुत बड़ी जीत होगी।
'एसपी सिंह बघेल की होगी जामानत जब्त'
साथ ही उन्होंने कहा कि मैनपुरी जनपद की करंट विधानसभा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के बारे में बोलते हुए कहा कि उनकी तो जमानत जप्त होगी। प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने 5 साल में कुछ किया ही नहीं है इसलिए जनता इसे पूरी तरह से त्रस्त है। 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिवपाल के प्रति संवेदना व्यक्त करने पर टिप्पणी करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं तो समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा रथ में नेताजी के बराबर में बैठा था और उन्होंने मुझे कितने प्यार से अपने बराबर में बिठाया था यह तो आप सभी ने देखा होगा।
अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि शिवपाल सिंह जीते इस पर शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि हम लोगों की पार्टी ही नहीं बल्कि दिल एक हुए हैं और पत्रकारों पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोग बीजेपी की भाषा मत बोलिए। शिवपाल सिंह यादव ने अपनी जीत अखिलेश की जीत को बताया कंपटीशन कहा कि अब देखने की बात यह होगी कि कौन कितने ज्यादा मतों से जीतेगा।
तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान जारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य के 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। यह मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। तीसरे चरण में दो करोड़ 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जबकि एक हजार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं।
तीसरे चरण के निर्वाचन में कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं। आयोग के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव में कुल 25,794 मतदेय स्थल तथा 15,557 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है।