यूपी चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Published : Feb 28, 2022, 10:52 AM IST
यूपी चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

सार

यूपी चुनाव प्रचार को लेकर सपा नेता को जान से मारने की धमकी मिली है। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के टेटी माईनर निवासी मनीष केसरी, ओड़हथा निवासी सचिन पांडेय और शाहगंज निवासी सुशील सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले के घोरावल विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता को धमकी मिली है। सपा नेता को यह धमकी यूपी चुनाव में प्रचार करने को लेकर मिली है। मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इस घटना को लेकर गाली-गलौज का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। नेता समाजवादी युवजन सभा के विधानसभा सचिव हैं। 

मामले को लेकर घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भगवास गांव निवासी स्वेत सिंह पटेल पुत्र सूर्यमणि सिंह ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनके घर आए। उन लोगों ने स्वेत सिंह पर सपा के पक्ष में प्रचार ने करने और भाजपा के लिए प्रचार करने का दबाव बनाया। 

हालांकि जब सपा नेता द्वारा ऐसा करने से मना किया गया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद फोन कॉल के माध्यम से भी सपा नेता को धमकी दी गई। जिसके बाद सपा नेता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के टेटी माईनर निवासी मनीष केसरी, ओड़हथा निवासी सचिन पांडेय और शाहगंज निवासी सुशील सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मुकदमा स्वेत सिंह पटेल की तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया है। मामले को लेकर पुलिस टीम विवेचना में लगी हुई है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

UP Chunav 2022: छठवें चरण के लिए सोमवार को दिग्गज झोकेंगे पूरी ताकत, PM मोदी समेत बड़े नेताओं का कार्यक्रम

यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हां, मैं भगवाधारी हूं

पूराने काशी और नए काशी में बड़ा अंतर, बाबा विश्वनाथ को संकरी गलियों से निकाल कर उसे दिव्य स्वरूप दिया गया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...
कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू