यूपी चुनाव: थमा प्रचार, तीसरे चरण में 20 फरवरी को इन 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान

Published : Feb 18, 2022, 06:51 PM ISTUpdated : Feb 18, 2022, 08:21 PM IST
यूपी चुनाव: थमा प्रचार, तीसरे चरण में 20 फरवरी को इन 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान

सार

तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 5, अवध के 6, बुंदेलखंड की 5 सीटों पर मतदान होगा। इसको लेकर तैयारियां जारी हैं। चुनाव प्रचार थमने से पहले दिग्गज नेताओं ने इस सीटों पर जाकर जनता से वोट अपील की। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा के तीसरे चरण में 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवा की शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम गया है। तीसरे चरण में 16 जनपदों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। तीसरे चरण में सभी की निगाहें करहल सीट पर लगी हुई हैं। प्रचार के अंतिम दिन यहां दिग्गज नेताओं ने पहुंचकर जनता से वोट अपील की। तीसरे चरण के चुनाव में करहल से अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, शिवपाल यादव समेत अन्य दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। 

16 जिलों में होगा चुनाव
तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 5 जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस की 19 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जबकि अवध क्षेत्र में 6 जिलों कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा की 27 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं बुंदेलखंड में 5 जिलों में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
मैनपुरी
2. एटा
3. कासगंज
4. हाथरस
5. फिरोजाबाद
6. कानपुर
7. कानपुर देहात 
8. कन्नौज
9. फर्रुखाबाद
10. इटावा
11. औरैया
12. जालौन
13. महोबा
14. हमीरपुर
15. झांसी
16. ललितपुर

इन 59 सीटों पर होगा मतदान 
तीसरे चरण में हाथरस (सु), सादाबाद, सिकंदरा राऊ, टूंडला (सु), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमॉपुर में मतदान होगा। पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (सु),  करहल, कायमगंज (सु), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (सु), महराजपुर, घाटमपुर (सु), माधौगढ़, कालपी, उरई (सु), बबीना, झांसी नगर,जसवंतनगर,गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट,  मऊरानीपुर (सु), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (सु), हमीरपुर, राठ (सु), इटावा, भरथना (सु), बिधूना,मैनपुरी, भोगांव, किशनी (सु), दिबियापुर, औरैया (सु), रसूलाबाद (सु), अकबरपुर-रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (सु), बिठूर, कल्याणपुर,  महोबा और चरखारी में मतदान होना। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: पिछली बार बूथ कैप्चरिंग के मामले की वजह से समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की ये मांग

यूपी चुनाव: राकेश टिकैत बोले- डिजिटल हो गन्ने का भुगतान, किसान जब घर पहुंचे तो खाते में पैसा पहुंच जाना चाहिए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा