केशव ने जनता से अपील करते हुए कहा की मैं आपसे वोट के रूप में कर्ज लेने आया हूं,अगर आप मुझको ये कर्ज देंगे तो हमारी सरकार बनने के बाद 5 साल में यह कर्ज आपको ब्याज समेत वापस किया जायेगा।
उन्होंने कहा आपकी आने वाली पीढ़ियों के विकास के लिए कमल के फूल पर ही बटन दबायें।
ललितपुर: डिप्टी सीएम केशव मौर्य बीजेपी प्रत्याशी मन्नू लाल कोरी के समर्थन बुंदेलखंड के ललितपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की मैं आपसे वोट के रूप में कर्ज लेने आया हूं,अगर आप मुझको ये कर्ज देंगे तो हमारी सरकार बनने के बाद 5 साल में यह कर्ज आपको ब्याज समेत वापस किया जायेगा। उन्होंने कहा आपकी आने वाली पीढ़ियों के विकास के लिए कमल के फूल पर ही बटन दबायें। सपा और बसपा ने कभी यहां के विकास के बारे में नहीं सोचा।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की इससे पहले केंद्र से बुंदेलखंड के विकास के लिए भेजे गये रुपये को सपा ,बसपा के दलाल खा जाते थे। बीएसपी पर बिना नाम लिए बगैर उन्होंने बोला की कुछ लोग नोट लेकर चुनाव लड़वाते हैं। वहीं सपा पर वार करते हुए कहा की समाजवादी पार्टी अपने गुंडो के बल पर चुनाव जीतना चाहती है। उनके गुंडे इस बार जनता को नहीं डरा पायेंगे जनता कमल के फूल को ही जिताएगी।
भाजपा की नीतियों के बारे में बोलते हुए कहा कि किसानों के खाते में साल में 6 हजार रुपये बिना किसी कटौती के दिए जा रहे है। गरीबों को बिना भेदभाव के राशन दिया जा रहा।सबके जीवन में खुशियां भर गई हैं।भाजपा आगे बढ़ेगी तो यूपी बुंदेलखंड आगे बढ़ेगा। आने वाली पीढ़ियों के विकास के लिए कमल को खिलायें । विकास के लिए लक्ष्मी जी चाहिए। कमल के फूल पर बैठ कर लक्ष्मी जी आयेंगी। अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाने का काम हुआ। खाली जमीन पर गरीबों के लिए मकान बने। सबके साथ सबके विकास के लिए काम किया। हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा। फ्री में राशन चाहिए तो कमल का फूल का खिलाएं। 10 मार्च के बाद बेटियों के विवाह में 51000 की जगह 100000 खर्च किया जायेगा।
डबल इंजन की सरकार ने पहुंचाया राशन
डबल इंजन की सरकार का यह फोकस रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए, जिसमें उसके घर का चूल्हा न जले। गरीब को भूखा न सोना पड़े, इसके लिए हम जागते रहे हैं। भाजपा सरकार में किसानों के लिए सम्मान निधि, गरीबों के लिए मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, आवास, शौचालय सहित अनेक योजनाएं काम कर रही हैं। पिछली सपा, बसपा की सरकारों ने मेरे गरीब भाई-बहनों के लिए कुछ भी नहीं किया बल्कि गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने का कार्य किया। भाजपा सरकार इनकी जमीनों को कब्जामुक्त कराने कार्य योगी बाबा के बुल्डोजर ने किया।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
Special Report: BJP की लहर में भी नहीं खिला कमल, क्या सपा से आए मनीष रावत लहराएंगे भगवा