सपा पर निशाना साधते केशव मौर्य ने कहा समाजवादी सरकार में बिजली आती नहीं थी और बीजेपी की सरकार में बिजली जाती नहीं है। सपा की साइकिल पश्चिम के चुनाव में ही उड़ गयी। भाजपा ने सपा के गुंडो द्वारा कब्जा की जमीन को खाली कराया और आज उस पर गरीबों के लिए मकान बनाए जा रहे हैं। मैनपुरी की करहल में कमल का फूल खिल रहा है इसीलिए अखिलेश यादव बौखला रहे हैं।
फर्रुखाबाद: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कायमगंज में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन से अपना दल की प्रत्याशी सुरभि गंगवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की समाजवादी सरकार में बिजली आती नहीं थी और बीजेपी की सरकार में बिजली जाती नहीं है। सपा की साइकिल पश्चिम के चुनाव में ही उड़ गयी। भाजपा ने सपा के गुंडो द्वारा कब्जा की जमीन को खाली कराया और आज उस पर गरीबों के लिए मकान बनाए जा रहे हैं। मैनपुरी की करहल में कमल का फूल खिल रहा है इसीलिए अखिलेश यादव बौखला रहे हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने समजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी ये मत समझना तुम गुंडों को दिखा दोगे तो लोग वोट डालने नहीं जाएंगे। अब वोट भी पड़ेगा और जनता आपको चोट भी करेगी। उन्होंने मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले का जिक्र करते हुए कहा कि करहल के हमारे प्रत्याशी जो पाल समाज का गौरव हैं वो भारत सरकार के मंत्री भी हैं। उनपर समाजवादी पार्टी के पालतू गुंडों से हमला कराया गया।
केशव प्रसाद मौर्य यही नहीं रुके, उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये बेईमान सोचते हैं कि फिर आ जाएंगे। ये माफिया सोचते हैं कि आ जाएंगे, लेकिन आप सबको एक अच्छी खबर बताना चाहता हूं दो चरणों में हुए चुनाव में साइकिल उड़कर सैफई चली गई। हाथी भी उड़कर मायावती जी के बंगले में चला गया। वहीं कांग्रेस के पास तो फोटो खिंचवाने वालों के अलावा कोई बचा नहीं है।
वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के 400 सीटें जीतने के दावे पर तंज कसते हुए कहा समाजवादी पार्टी का ना बुंदेलखंड में खाता खुला था ना खुलेगा। उन्होंने कहा मुंगेरी लाल की तरह बड़े-बड़े सपने आ रहे है की सीधा उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल गई। लेकिन जब से दो चरण के चुनाव संपन्न हुए हैं तब से सपाइयों के अखिलेश यादव हो या उनके गठबंधन के नेता उनके चेहरे पर 12 बज गया है। केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को जालौन के साथ ही इटावा, कानपुर और कन्नौज में भी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताने के लिये जनता से प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव: केशव का अखिलेश पर पलटवार, बोले-उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है