यूपी चुनाव: स्वामी प्रसाद ने बीजेपी को बताया डूबती नैया, असली चेहरा देख लिया, इसलिए दिया इस्तीफा

स्वमी प्रसाद मौर्य ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के लिए कहा भाजपा की नैया में जो सवार होगा, वह बारी-बारी डूबेगा। सबका साथ-सबका विकास का नारा जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा है। उन्होंने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि काम से ज्यादा जुमालेबाजी करते हैं। मंत्री मंडल में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा देखा, इसलिए इस्तीफा दे दिया

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 10:54 AM IST

औरैया: यूपी विधानसभ चुनाव को लेकर रैली और जनसभाओं का दौर जारी है। तीसरे चरण के अंतिम दौर शुक्रवार शाम पांच बजे समाप्त हो जायेगा। राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी जा रही है। इसी बीच बिधूना में कार्यकर्ता सम्मेलन करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवाद पार्टी के स्टार प्रचारक स्वमी प्रसाद मौर्य ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के लिए कहा भाजपा की नैया में जो सवार होगा, वह बारी-बारी डूबेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश को बांटने का काम कर रही है। सबका साथ-सबका विकास का नारा जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा है। उन्होंने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि काम से ज्यादा जुमालेबाजी करते हैं। मंत्री मंडल में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा देखा, इसलिए इस्तीफा दे दिया और समाजवाद से जुड़ गया।

Latest Videos

सपा के स्टार प्रचारकों में शामिल स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि जिस किसी ने भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया उसके साथ विश्वासघात किया गया। किसानों ने साथ दिया लेकिन हुआ क्या। जिस कृषि कानून के लिए किसान लड़ रहे थे, उसमें न्याय नहीं मिला। किसानों का गला घोंटने का काम किया गया। नौजवानों ने झूमकर वोट दिया लेकिन उनके लिए नौकरी तो नहीं दी बल्कि पुलिस की लाठियां जरूर मिली। आज तक कोई नौकरी पूर्ण नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वायदों को पूरा न करने वाले नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। बिधूना से प्रत्याशी रेखा वर्मा के देवर दिनेश वर्मा के भाजपा में शामिल होने की बात पर कहा कि हमेशा विभीषण की लंका हुई है। दिनेश ने जो भी काम किया, उससे प्रदेश व देश की जनता खुश नहीं।

भाजपा से वर्ष 2017 में बिधूना से चुनाव लड़कर जीत हासिल करने वाले विनय शाक्य के पार्टी छोड़ सपा में शामिल होने व उनकी बेटी रिया शाक्य को भाजपा से दिए गए टिकट को लेकर बोले कि 10 मार्च को नतीजे सब बता देंगे। मंच से स्वामी प्रसाद ने दिबियापुर से प्रत्याशी प्रदीप यादव व औरैया से लड़ रहे जितेंद्र दोहरे के लिए भी जनसमर्थन जुटाने का कार्य किया। 

बीजेपी को बताया राष्ट्रद्रोही
मौर्य ने कहा कि हमने बीजेपी को खत्म करने का संकल्प लिया है। 300 यूनिट फ्री बिजली, केवल आईटी सेक्टर में 22 लाख नौकरियां, किसानों को मुफ्त सिंचाई और अन्य बहुत से वादे हमारे हैं जिन्हें सरकार बनने पर पूरा करेंगे। आप लोग मेरे सम्मान में समाजवादी पार्टी का बटन दबाकर सत्तन शाक्य को विधायक बना दें। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रवाद का नारा देते हैं और काम करते हैं राष्ट्रद्रोह का. ये राष्ट्र द्रोही है। ये देश के समाज के दुश्मन हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी। 


यूपी चुनाव: लक्षचण्डी महायज्ञ के 31वें दिन सम्मेलन का हुआ आयोजन, नेताओं ने बताई समस्या संतों ने दिया समाधान

यूपी चुनाव: अजीत सिंह की पत्नी का आरोप, इनामी धनंजय सिंह ने दाखिल किया झूठा शपथ पत्र

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel