यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिंपल यादव के बयान का जवाब दिया है। सीएम योगी ने कहा कि हां मैं भगवाधारी हूं। इसी के साथ उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को भगवाधारी होने पर गर्व होना चाहिए।
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) के बयान पर पलटवार किया है। योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि हां मैं भगवाधारी हूं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस सभा का वीडियो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने भगवा को लेकर ही जनता को संबोधित किया। जिसको लेकर मंच के दूसरी ओर खड़े लोग भी उत्साहित नजर आए।
'हां, मैं भगवाधारी हूं'
वीडियो में सीएम योगी ने कहा कि, एक बात मुझे बहुत खटकी है। आपने सपा के कुछ लोगों के बयान सुने होंगे। वो बयान सृष्टि का भी अपमान है। सनातन धर्म और संत समाज का भी अपमान है। उन्होंने क्या कहा- भगवा को उन्होंने जंग के साथ जोड़ा है। लेकिन हां, मैं कह सकता हूं कि मैं भगवाधारी हूं। मुझे लगता है कि हर उत्तर प्रदेशवासी कहेगा, हम भगवाधारी हैं। इसलिए बोलेंगे क्योंकि ये भगवा सृष्टि की ऊर्जा का रंग है। सूर्योदय जब होता है तो सूर्य की किरणें और भगवान सूर्य का रंग भी भगवा ही होता है। अग्नि जो सभी की ऊर्जा का कारण है उसका रंग भी भगवा ही है। वैश्विक मंच पर स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से हम हम हिंदू हैं। उनका मतलब भगवा ही था। इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि आप सभी कहिए मैं भगवाधारी हूं और हम भी भगवाधारी हैं। यह भगवा ही हमारी पहचान है।"
डिंपल यादव ने भगवा को लेकर की थी टिप्पणी
डिंपल यादव ने सिराथू में जनसभा के दौरान भगवा को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने मंच से कहा था कि जंग का रंग ऐसा ही होता है जिस रंग के सीएम कपड़े पहनते हैं। ऐसे जंग लगे इंजन को हटाने की जरूरत है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।