Special Story: कोई 50 तो कोई 54 साल का, जानें योगी के खिलाफ यूपी चुनाव मैदान में कौन हैं वो 22 उम्मीदवार

गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 23 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन दाखिल करने के बाद से गोरखपुर शहर हॉट सीट बनी हुई हैं। भले ही गोरखपुर सीएम योगी का गढ़ कहा जाता है लेकिन यहां चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प मानी जा रही है। 

अनुराग पाण्डेय
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले यानी सीएम सिटी से योगी आदित्यनाथ समेत 23 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। योगी के गढ़ में सीएम के खिलाफ सबसे अधिक प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किए हैं। इसके बाद प्रदेश में हर कोई सोच रहा है कि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बड़ी पार्टियों समेत और कौन लोग हैं, जिन्होंने हार के खतरे को दरकिनार कर यहां से पर्चा दाखिल किया है। आइए जानते हैं, योगी के गढ़ से किसने पर्चा दाखिल किया है। 

गोरखपुर शहर से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नाम

Latest Videos

1. नवल किशोर नाथानी 
पुर्दिलपुर के रहने वाले 54 वर्षीय नवल किशोर नाथानी ​निर्दलीय चुनाव मैदान में कूदे हैं। फिलहाल चुनाव के नतीजे में इनकी पोजिशन कहीं दिखने वाली नहीं है। 

2. मेवालाल 
पीपीगंज के रहने वाले निर्दलीय प्रत्याशी 32 वर्षीय मेवालाल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अभी तक ​गोरखपुर विधानसभा में शायद ही कोई इन्हें जान रहा होगा।

3. युवराज शर्मा
नोएडा सेक्टर 82 के रहने वाले 52 वर्षीय युवराज शर्मा भारतीय जन जागृति पार्टी से ताल ठोंक रहे हैं। नोएडा से योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने आए युवराज की गोरखपुर में कोई लोकप्रियता नहीं है।

4. मनोज कुमार शर्मा 
जेवर गौतमबुद्धनगर के 46 वर्षीय मनोज कुमार शर्मा ने लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से ताल ठोंकी है। इनको भी गोरखपुर में बहुत कम ही लोग जानते हैं। फिलहाल योगी के खिलाफ इन्होंने पर्चा ​दाखिल किया है। 

5. राशिद
गोरखपुर शहर के उचवां बेनीगंज इलाके के 39 वर्षीय राशिद ने भी निर्दलीय एमएलए चुनाव में ताल ठोकी है। चुनाव की लड़ाई में ये कहीं नहीं दिख रहे हैं। 

6.ख्वाजा शमसुद्दीन
जाफराबाजार के रहने वाले 43 वर्षीय ख्वाजा शमसुद्दीन शहर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी हैं। गोरखपुर शहर में मुस्लिम के साथ ही दलित और पिछड़ावर्ग का भी अच्छा वोट बैंक है। चुनाव में ख्वाजा शमसुद्दीन अच्छा वोट पा सकते हैं। 

7. अजय शंकर श्रीवास्तव
गोरखपुर शहर के बंसतपुर इलाके के रहने वाले 53 वर्षीय अजय शंकर ​श्रीवास्तव अनारक्षित समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव में इनको डमी कैंडिडेट के रूप में देखा जा रहा है।

8. सूरज कुमार यादव
महेवा न्यू शिवपुर कालोनी के 29 वर्षीय सूरज कुमार यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। गोरखपुर में बहुत कम ही लोग इन्हें देखे या पहचान रहे होंगे।

9.अवधेश
जंगल धूषण के रहने वाले 39 वर्षीय अवधेश बहुजन मुक्ति पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। अवधेश दलित वोट पाकर अपनी पहचान बनाना चाह रहे हैं। 

10. चेतना पाण्डेय
गोरखपुर शहर से पर्चा दाखिल करने वाली मझगांवा की 38 वर्षीय चेतना पाण्डेय एक अच्छी वक्ता हैं। कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद अच्छे वोट बटोरने में चेतना कामयाब होंगी। 

11. विजय कुमार श्रीवास्तव
पुराना गोरखपुर के रहने वाले 48 वर्षीय विजय कुमार श्रीवास्तव आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। शहर में समाज सेवा से जुड़े कामों में हमेशा आगे रहने की वजह से विजय को भी अच्छा वोट मिलने की संभावना है। 

12. शुभावती 
अलहदादपुर की रहने वाली भाजपा नेता की पत्नी शुभावती समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं। समाजवाटी पार्टी हमेशा गोरखपुर शहर से अच्छा वोट बटोरने में कामयाब होती है लेकिन जीत दर्ज करने में पीछे रह जाती है। 

13. राम दवन मौर्या 
सेमरा चारगांव के रहने वाले 40 साल के राम दवन मौर्या राइट टु रिकॉल पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। इनको भी डमी कैंडिडेट के रूप में ही देखा जा रहा है। 

14.राकेश ​कुमार निषाद
शाहपुर गीता वाटिका के 32 वर्षीय राकेश कुमार निषाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन गोरखपुर में वोट तो दूर ये पहचान के मोहताज हैं। 

15. जसकरण राज
उदयपुर खीरी से चुनाव लड़ने आए जसकरण राज जनता रक्षक पार्टी के प्रत्याशी हैं। गोरखपुर में इस पार्टी का कोई जनाधार नहीं है।

16. योगी आदित्यनाथ 
पुराना गोरखपुर के निवासी और बीजेपी प्रत्याशी 49 वर्षीय गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पांच बार सांसद रह चुके हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।  

17.सरवर अली
कैंपियरगंज बसंतपुर इलाके के रहने वाले 26 वर्षीय सरवर अली सरवर पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। इनको भी चुनाव में जानने पहचाने वाला कोई नहीं है।

18. कुमारी सीमा 
झुंगिया बाजार की रहने वाली 29 साल कुमारी सीमा ने भी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है। चुनाव की लड़ाई में दूर तक कहीं नहीं इनका नाम दिख रहा है।

19.संत धर्मवीर चोटीवाला
नोएडा के रहने वाले 50 वर्षीय संत धर्मवीर चोटीवाला ने निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोकी है। लेकिन गोरखपुर से इनका कोई वास्ता नहीं है। 

20. अरूण बच्चन
बालापार के 39 वर्षीय अरूण बच्चन भारतीय सर्वजन पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव में अरूण बच्चन की कोई लोकप्रियता नहीं है। ना ही कोई इन्हें जान रहा है।

21. चन्द्रशेखर आजाद
छुटमलपुर, सहारनपुर के रहने वाले कम समय में लाइमलाइट में आने वाले आजाद समाज पार्टी के चीफ 34 वर्षीय चन्द्रशेखर आजाद लगातार योगी के खिलाफ अपना नारा बुलंद कर रहे हैं। इस चुनाव में बड़ी पार्टियों से अच्छा चुनाव चन्द्रशेखर आजाद लड़ेंगे। कम समय में गोरखपुर में चन्द्रशेखर ने अच्छी लोकप्रियता बनाई है। 

22. रामवृक्ष 
कूड़ाघाट के रहने वाले 63 वर्षीय रामवृक्ष निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव की जंग में इनका नाम कहीं नहीं है।

23. धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सावि​त्रीपुरम हुमायूपुर के रहने वाले 51 वर्षीय धमेन्द्र कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रवादी विकास पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन प्रत्याशी और पार्टी दोनों की ही लोकप्रियता गोरखपुर में शून्य है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव में मतदान करने आया युवक अचानक हुआ बेहोश, 1 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस

मुरादाबाद में ग्रामीणों ने किया यूपी चुनाव का बहिष्कार, मतदान स्थल पर पसरा सन्नाटा

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन