यूपी चुनाव: करहल में योगी बोले- बुलडोजर को मरम्मत पर भेजा, मुंह लटकाए बेचारे शिवपाल को तो कुर्सी भी नहीं मिली

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर भी चुटकी ली। सीएम योगी ने कहा कि बेचारा शिवपाल प्रदेश का नेता था लेकिन उसे बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं मिली। मुंह लटकाए हुए था। 

मैनपुरी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने करहल (Karhal) में कहा कि चुनाव में सपा के लोग आज बौखलागए हैं। करहल में हार को देखते हुए वह आपा खो चुके हैं। एसपी सिंह बघेल पर हुआ हमला उनकी कायराना हरकत को प्रदर्शित करता है। लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। याद करिए हमने सपा के संरक्षण में पलने वाले गुंडों पर पहले भी कार्रवाई की है। परेशान होने की जरूरत नहीं है, बुलडोजर को मरम्मत के लिए भेज दिया हूं, 10 मार्च के बाद फिर से गर्मी अपने आप शांत हो जाएगी। 10 मार्च के बाद चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी फिर देखिएगा कैसे कानून का राज प्रदेश में फिर से स्थापित होता है। 

बेचारा शिवपाल जो प्रदेश का नेता था उसे बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं मिली। वह मुंह लटकाए बैठा था। कभी वह नेताजी का मुख्य सिपहसलाहकार होता था लेकिन उसे अब बैठने के लिए कुर्सी का हत्था मिला। नेताजी भी बहुत होशियार हैं जब वह आए तो उन्होंने कहा कि तुम लोग जो चाहो तय कर लो अपना विधायक चुन लो। दूसरा नेता पीछे से बोल रहा है कि नाम ले लीजिए। तो नेताजी कह रहे हैं कि कौन लड़ रहा है। मतलब यह दुर्गति हो गई है कि पिता को पुत्र का नाम याद नही हैं। 

Latest Videos

इससे पहले सीएम योगी ने मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार 2012 में आई और उसने सबसे पहला काम आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का किया। उनकी संवेदना गांव के विकास, रोजगार, सुरक्षा, समाज और प्रदेश के विकास की नहीं थी। उनकी संवेदना अयोध्या में राम जन्मभूमि पर हमला करने वाले, काशी में संकटमोचन मंदिर पर आतंकी हमला करने वाले, लखनऊ और वाराणसी की कचहरी पर आतंकी हमला करने वाले आतंकियों पर थी। 

भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता ने जब आशीर्वाद दिया तो सरकार बनते हैं किसानों की कर्जमाफी का निर्णय लिया गया। इसके बाद बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया। इसके बाद तीसरा निर्णय लिया कि प्रदेश में सपा-बसपा ने जिन जगहों को डार्क जोन बना दिया था वहां ट्यूबवेल के कनेक्शन और बिजली की अनवरत सुविधा दी गयी। कोरोना कालखंड में आपने देखा होगा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके नेता आपका हालचाल लेने नहीं आए। न ही बसपा का कोई नेता आपके बीच आया होगा न ही कांग्रेस के भाई बहन या कोई नेता। इनसे संवेदना की उम्मीद ही नहीं की जा सकती। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: पिछली बार बूथ कैप्चरिंग के मामले की वजह से समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की ये मांग

यूपी चुनाव: राकेश टिकैत बोले- डिजिटल हो गन्ने का भुगतान, किसान जब घर पहुंचे तो खाते में पैसा पहुंच जाना चाहिए

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन