
वाराणसी: यूपी चुनाव की सियासी जंग अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। 7 मार्च को होने वाले अंतिम चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक चुके हैं। इस बीच गौर करने वाली बात है कि सभी दलों के नेताओं ने वाराणसी पहुंचकर प्रचार किया है। वाराणसी में पीएम मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, मायावती समेत कई अन्य नेता पहुंचे हुए हैं। ज्ञात हो कि इन सभी दिग्गज नेताओं में से ज्यादातर ने बाबा विश्वनाथ के धाम भी जाकर मत्था टेका।
बीजेपी के ये नेता पहुंचे वाराणसी
भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी बड़े नेताओं ने वाराणसी पहुंचकर चुनाव अभियान में योगदान दिया। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नेताओं ने यूपी चुनाव 2022 को लेकर कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही यहां रोड शो भी किया। वहीं जेपी नड्डा, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी ने भी बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचकर मत्था टेका और वाराणसी चुनाव प्रचार में योगदान दिया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा आदि नेताओं ने वाराणसी में चुनाव प्रचार किया।
समाजवादी पार्टी और टीएमसी ने भी की जनसभा
वाराणसी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने भी वाराणसी में भी जनसभा की। इस दौरान राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, सांसद जया बच्चन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज, सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य, जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान, अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल भी वहां पर मौजूद रहें।
राहुल और प्रियंका भी पहुंचे वाराणसी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शुक्रवार को वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचकर दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। इससे पहले प्रियंका गांधी कबीर चौरा मठ पहुंची। यहां उन्होंने कबीरदास की मूलगादी के दर्शन भी किए। वहीं रविदास जयंती के मौके पर यहां पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे हुए थे। छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश सिंह बघेल ने भी वाराणसी पहुंचकर मतदाताओं को समझाने का प्रयास किया। यही नहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम, ललन कुमार समेत पार्टी के दर्जनों नेता यहां पहुंचे हुए थे।
बसपा के दिग्गज नेताओं ने भी वाराणसी पहुंचकर की जनसभा
यूपी चुनाव के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय महासचिव सतीष चंद्र मिश्रा ने भी वाराणसी पहुंचकर मतदाताओं के मन को टटोलने का काम किया। मायावती ने जनसभा को संबोधित कर वहां मतदाताओं को समझाने का प्रयास किया कि बसपा सरकार में ही उनकी समस्याओं का निस्तारण हो सकता है। यहां बसपा के कई अन्य नेताओं की भी मौजूदगी रही।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने भी किया वाराणसी का दौरा
रविदास जयंती के मौके पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने भी वाराणसी का दौरा किया।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
स्वामी प्रसाद की बेटी ने की BJP से बगावत, संघमित्रा मौर्य के सियासी भविष्य पर टिकीं सबकी नजरें
अंतिम चरण में अखिलेश को नुकसान पहुंचाएगा अब्बास का बयान, कहा- ट्रांसफर से पहले होगा हिसाब-किताब
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।